सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. vidya balan said why do not work in husbands siddharth roy kapur films
Written By

इस वजह से अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर संग काम नहीं करना चाहतीं विद्या बालन

इस वजह से अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर संग काम नहीं करना चाहतीं विद्या बालन - vidya balan said why do not work in husbands siddharth roy kapur films
Photo : Instagram
विद्या बालन इस समय बॉलीवुड की सबसे टैलंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं। हाल में विद्या की फिल्म 'मिशन मंगल' रिलीज हुई है जिसे ऑडियंस ने काफी पसंद किया है। 2005 में फिल्म 'परिणीता' से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली विद्या बालन ने कई सारी हिट फिल्में दी हैं लेकिन उन्होंने अभी तक अपने प्रोड्यूसर पति सिद्धार्थ रॉय कपूर की किसी फिल्म में काम नहीं किया है।

विद्या बालन के फैंस हमेशा यह जानने के लिए बेकरार रहते हैं कि वह अपने पति के साथ काम क्यों नहीं करती हैं? अब विद्या ने इस बात का खुलास किया है। विद्या ने कहा कि क्योंकि यह बहुत ज्यादा हो जाएगा।
Photo : Instagram
मुझे अपने निर्देशक और निर्माता के साथ कोई समस्या हो सकती है और हम बहस कर सकते हैं, लेकिन रियल में मैं लड़ाई नहीं करती, लेकिन मैं सिद्धार्थ के साथ ऐसा नहीं कर सकती।
Photo : Instagram
ये मेरी पर्सनल लाइफ है मैं उनसे बहस भी नहीं करना चाहती। मुझे भी लगता कि ये सेफ हैं हमे काम नहीं करना चाहिए। इससे हमारे रिश्ते काफी सही और टेंशन फ्री होंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि ऐसा कई बार हुआ है कि जबकि सिद्धार्थ और विद्या को कोई स्क्रिप्ट पसंद आ गई थी लेकिन दोनों में से किसी एक ने उसे छोड़ दिया। विद्या ने यह भी कहा कि वह अपने पति से अपने मेहनताने को लेकर मोलभाव नहीं कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें
फिल्म 'छिछोरे' की स्टार कास्ट ने शेयर किया निर्देशक नितेश तिवारी के साथ काम करने का खूबसूरत अनुभव