मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. the zoya factor actress sonam kapoor says she is lucky charm for her family
Written By

सोनम कपूर के पैदा होते ही बदल गई थी पिता अनिल कपूर की किस्मत

सोनम कपूर के पैदा होते ही बदल गई थी पिता अनिल कपूर की किस्मत - the zoya factor actress sonam kapoor says she is lucky charm for her family
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर जल्द ही फिल्म 'द जोया फैक्टर' में नजर आने वाली हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसे फैंस पसंद कर रहे हैं। किस्मत और मेहनत के द्वंद के बीच फंसी इस कॉमेडी फिल्म को लेकर सोनम से पूछा गया कि क्या वह केयरफ्री, हैपी गो लकी लड़की के किरदार में खुद को ज्यादा सहज मानती हैं?

इस सवाल के जवाब में सोनम कपूर ने कहा, 'मुझे लगता है कि मैं कॉमेडी जॉनर को बेहतर कर सकती हूं। वहीं, ऑडियंस को लगता है कि मैं रांझणा, नीरजा जैसी फिल्मों में ज्यादा अच्छी लगती हूं। मुझे खुद नहीं पता है कि मेरा जॉनर क्या है लेकिन मैं कॉमेडी में ज्यादा कंफर्टेबल और इजी महसूस करती हूं।'
 
सोनम से जब पूछा गया कि वह असल जिंदगी में लोगों के लिए कितनी लकी हैं? इस पर उन्होंने कहा, 'मेरे नाम सोनम का मतलब ही लकी है। जब मैं पैदा हुई थी, तब से ही मेरे पापा की जिंदगी पूरी तरह बदल गई। राम-लखन, तेजाब जैसी फिल्में सफल रहीं। 
 
कई पंडितों ने मेरी पत्री देखकर कहा है कि मेरी जिंदगी में जितने भी मर्द हैं, मैं उनके लिए बहुत लकी रहूंगी। वैसे मैं निजी तौर पर कर्म के साथ-साथ किस्मत पर भी यकीन रखती हूं। मुझे लगता है कि किस्मत का हाथ हर किसी की जिंदगी में होता है।
 
द जोया फैक्टर में सोनम कपूर दुलकर सलमान खान नजर आने वाली हैं। यह फिल्म अनुजा चौहान के 'द जोया फैक्टर' नाम से लिए उपन्यास पर आधारित है।