बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ranveer singh shares his shirtless photo fanse fans reaction goes viral
Written By

सोशल मीडिया पर छाई रणवीर सिंह की शर्टलेस तस्वीर, फैंस कर रहे मजेदार कमेंट्स

सोशल मीडिया पर छाई रणवीर सिंह की शर्टलेस तस्वीर, फैंस कर रहे मजेदार कमेंट्स - ranveer singh shares his shirtless photo fanse fans reaction goes viral
रणवीर सिंह अपने फैंस और ड्रेसिंग सेंस के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं। रणवीर सिंह इन‍ दिनों लंदन में अपनी अपकमिंग फिल्म 83 की तैयारी कर रहे है। इसी बीच उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है।


Photo : Instagram
हाल ही में रणवीर सिंह ने अपनी एक शर्टलेस तस्वीर शेयर की है जिसपर फैंस के मजेदार रिएक्शन आ रहे है। तस्वीर में रणवीर सनग्लासेज लगाए हुए और पीले रंग का टॉवल सिर पर रखे नजर आ रहे हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'हीट वेव इन यूके।'

रणवीर की इस फोटो पर फैंस के भी अलग अलग रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- भाई तंदूरी मुर्गा लग रहे हो कसम से। एक ने लिखा- लेडीज लोग पर रहम करो। 
 
एक यूजर ने रणवीर की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा- अगर गलती से भी दीपिका को पता चल गया कि तुमने ऐसी फोटो रखी है तो तलाक होने में देर नहीं लगेगी। एक यूजर ने लिखा, पाजी तुस्सी तो ऐसे ही इत्ते हॉट हो तो फिर क्यों स्टीम बाथ ले रहे हो। पानी विच आग लग जानी है।
 
रणवीर इन दिनों 83 की शूटिंग में बिजी हैं। कबीर खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणवीर, पूर्व क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी। वह कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया का किरदार निभा रही हैं।
ये भी पढ़ें
'बिग बॉस 13' के घर में जाने के लिए इस एक्ट्रेस ने छोड़ा अपना पॉपुलर टीवी शो!