इंशाअल्लाह के बंद होने पर संजय लीला भंसाली को हुआ करोड़ों का नुकसान!
संजय लीला भंसाली बॉलीवुड सुपरस्टार के साथ 'इंशाअल्लाह' बनाने जा रहे थे, हर तरफ इस फिल्म की चर्चा थी। इस फिल्म के जरिए आलिया भट्ट और सलमान खान भी पहली बार पर्दे पर नजर आने वाले थे। अब यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई है।
फैंस इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित थे और भंसाली ने इस फिल्म का प्री-प्रॉडक्शन शुरू भी कर दिया था। खबर है कि संजय लीला भंसाली ने खुद इस फिल्म को नहीं बनाने का फैसला किया हैं। हालांकि इसके प्री-प्रॉडक्शन में काफी खर्चा हो गया है जिसमें क्रू की सैलरी और इंडिया और यूएस का लोकेशन चार्ज शामिल है।
खबरों की माने तो मुंबई के महबूब स्टूडियो में फिल्म के लिए महंगे सेट भी तैयार हो चुके थे। जिसमें अलिया भट्ट ने चार दिनों की शूटिंग भी ख़त्म कर ली थी। कथित तौर पर सलमान खान इस सप्ताह टीम में शामिल होने वाले थे।
अभी तक कोई भी प्रॉडक्शन हाउस इस फिल्म से नहीं जुड़ा था। फिल्म के प्री-प्रॉडक्शन में भंसाली ने अपनी जेब से लगभग 15 करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं। भंसाली ने इस फिल्म पर लगभग एक साल पहले ही काम शुरू कर दिया था।
इंशाअल्लाह के बंद होने के बाद सलमान अपनी दूसरी फिल्मों में लग गए हैं, लेकिन आलिया भट्ट का इस सब के चलते काफी नुकसान हो गया है। खबरों की मानें तो आलिया भट्ट को पिछले कुछ समय में कई फिल्में ऑफर हुई थीं, लेकिन भंसाली और सलमान की हीरोइन बनने के लिए उन्होंने उन सब फिल्मों को ठुकरा दिया।