शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. abhinav shukla reveals he is suffering from borderline dyslexia
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 अगस्त 2021 (17:11 IST)

इस बीमारी से जूझ रहे हैं अभिनव शुक्ला, बोले- इस बात को मानने में लंबा समय लग गया

इस बीमारी से जूझ रहे हैं अभिनव शुक्ला, बोले- इस बात को मानने में लंबा समय लग गया - abhinav shukla reveals he is suffering from borderline dyslexia
टीवी एक्टर अभिनव शुक्ला बिग बॉस 14 के बाद इन दिनों 'खतरों के खिलाड़ी 11' में नजर आ रहे हैं। बिग बॉस में अभिनव और उनकी पत्नी रुबीना दिलैक की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। वहीं अब अभिनव ने अपनी जिंदगी का एक बड़ा राज खोला है। 

 
अभिनव शुक्ला ने बताया कि वह एक बीमारी से पीड़ित हैं, जिसे 'बॉर्डरलाइन डिस्‍लेक्‍स‍िक' कहते हैं। इस वजह से उन्हें नंबर, अक्षर को याद रखने में परेशानी होती है। इस बात का खुलासा अभिनव शुक्ला ने एक पोस्ट शेयर करके किया है।
 
अभिनव शुक्ला ने पोस्ट लिखा, अब जब यह बात सभी को पता चल गई है तो मैं इसके बारे में खुलकर बात कर सकता हूं। इसमें किसी की भी गलती नहीं है। मुझे भी इस बात को मानने में लंबा समय लग गया था, लेकिन मुझे अब कोई शर्म नहीं कि मैं नंबर और उनसे जुड़े संबंध याद नहीं रख पाता, लेकिन हां मैं दूसरी तरह से सक्षम हूं।
 
इस पोस्ट को शेयर करते हुए अभिनव ने कैप्शन में लिखा, हां, संख्याएं, अक्षर, शब्द मुझे भ्रमित करते हैं, मुझे तारीखें, नाम, उन तारीखों का नामों से संबंध आदि याद रखने में कठिनाई होती है। लेकिन मैं स्थान-संबंधी क्षमता में असाधारण हूं। मैं कुछ चीजों में अच्छा हूं और कुछ में बुरा। और मैं उन चीजों में सुधार करने की एक सतत प्रक्रिया में हूं जिनमें मैं बुरा हूं।
 
अभिनव की इस पोस्ट पर कमेंट करके कई सेलेब्स उनका सपोर्ट कर रहे हैं। बता दें कि रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला को बिग बॉस के घर में साथ में देखा गया था। इस दौरान उन्होंने खुलासा किया था कि वह और उनकी पत्नी रुबीना अलग होने वाले थे।
 
ये भी पढ़ें
बिकिनी पहन पूल किनारे आराम फरमाती नजर आईं मौनी रॉय, हॉट तस्वीरें वायरल