शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sonu sood new song saath kya nibhaoge released
Written By
Last Updated : सोमवार, 9 अगस्त 2021 (14:59 IST)

सोनू सूद का गाना 'साथ क्या निभाओगे' हुआ रिलीज, सोनू किसान और पुलिस ऑफिसर के किरदार में आए नजर

Sonu Sood
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद का नया गाना 'साथ क्या निभाओगे' रिलीज हो गया है। गाने में सोनू सूद के साथ निधि अग्रवाल नजर आ रही हैं। इस गाने को अल्ताफ राजा और टोनी कक्कड़ ने आवाज दी है।

 
90 के दशक की यादों को ताजा करते हुए यह गाना दर्शकों के सामने एक नए रूप में आज रिलीज़ किया गया। गाने का निर्देशन फराह खान ने किया है। पंजाब की हरियाली में फिल्माए गए इस गाने में प्यार की कशिश और शिकवे-शिकायतें हैं। गाने में सोनू सूद एक किसान और पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आ रहे हैं।
 
‍निधि अग्रवाल सोनू सूद की प्रेमिका बनी नजर आ रही है। इस गाने में सोनू सूद और निधि अग्रवाल की खूबसूरत केमिस्ट्री फैंस के दिलों को छू रही है। यह 90 के दशक के मशहूर गाने 'साथ क्या निभाओगे' का रीक्रिएशन है।
 
इस गाने को लेकर सोनू सूद ने कहा, साथ क्या निभाओगे की शूटिंग के अनुभव ने मेरी कई यादों को ताज़ा कर दी हैं, फिल्म  हैप्पी न्यू ईयर में फराह के साथ काम करने से लेकर 90 के दशक में अल्ताफ राजा के ओरिजिनल गानों को रेडियो पर सुनने तक, इतना ही नहीं पंजाब में की गई इस गाने की शूटिंग ने मुझे घर की याद दिला दी। मैं उम्मीद करता हूं कि हमारी मेहनत रंग लायेगी और ऑडियंस इस गाने का आनंद उठाएगी।
 
ये भी पढ़ें
राखी सावंत ने साधा शर्लिन चोपड़ा पर निशाना, बोलीं- देश की लड़कियों की इतनी चिंता थी तो...