रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shamita shetty reveals why she chose to do the bigg boss 15 ott amid raj kundra case
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 अगस्त 2021 (11:00 IST)

आखिर क्यों मुश्किल वक्त में परिवार का साथ छोड़कर 'बिग बॉस ओटीटी' में पहुंचीं शमिता शेट्टी?

आखिर क्यों मुश्किल वक्त में परिवार का साथ छोड़कर 'बिग बॉस ओटीटी' में पहुंचीं शमिता शेट्टी? - shamita shetty reveals why she chose to do the bigg boss 15 ott amid raj kundra case
राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से ही उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी के साथ-साथ शमिता शेट्टी भी सुर्खियों में हैं। इसी बीच शमिता शेट्टी ने 'बिग बॉस ओटीटी' में धमाकेदार एंट्री ली है। जहां शमिता बिग बॉस के घर में आ गई हैं, वहीं उनका परिवार मुश्किल दौर से गुजर रहा है।

 
शो में एंट्री करते हुए शमिता ने 'शरारा-शरारा' गाने पर डांस किया। शमिता का शो में आना सभी के लिए थोड़ा चौंकाने वाला था। बिग बॉस के मंच पर शमिता ने इस बात का खुलासा भी किया कि आखिर वो क्यों शो में आई हैं। 
 
शमिता ने कहा, राज कुंद्रा कॉन्ट्रोवर्सी के बाद उनके दिमाग में दो ख्याल चल रहे थे कि उन्हें शो का हिस्सा बनना चाहिए या नहीं। वक्त अच्छा हो, बुरा हो, जब हम सांस लेना नहीं छोड़ते तो हम काम क्यों छोड़ें? और सच कहूं तो बिग बॉस का ऑफर मुझे बहुत टाइम पहले आया था और मैंने कमिटमेंट कर दी थी।
 
उन्होंने कहा, फिर इतना कुछ हो गया और मैंने सोचा कि शायद इस वक्त बिग बॉस के घर में जाना सही नहीं होगा। लेकिन मैंने कमिटमेंट कर दी थी और एक बार जो मैं कमिटमेंट करती हूं तो मैं खूद की भी नहीं सुनती। 
 
बता दें कि शमिता शेट्टी के जीजा राज कुंद्रा को पुलिस ने 19 जुलाई को अश्लील फिल्म बनाने और उन्हें एप पर अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने कहा था कि राज कुंद्रा अपनी साली शमिता शेट्टी के साथ भी फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे थे।
 
गहना के अनुसार राज बॉलीफेम नामक एक एप्लिकेशन लांच करने की तैयारी में थे। इस एप्लिकेशन में चैट शोज़, रियलिटी शोज़, म्यूजिक वीडियोज और फीचर फिल्मों को रिलीज करने का प्लान था। बोल्ड सीन्स या एरोटिक फिल्म को इसमें रिलीज करने की योजना नहीं थी।
 
ये भी पढ़ें
फनी जोक : बहू ने दी ऐसी खुशखबर, सास को आ गए चक्कर