गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss ott Malaika Arora to perform dance on param sundari song
Written By
Last Modified: रविवार, 8 अगस्त 2021 (17:09 IST)

बिग बॉस ओटीटी : 'परम सुंदरी' बनकर पहुंचेंगी मलाइका अरोरा, डांस का लगाएंगी तड़का

Bigg Boss OTT
'बिग बॉस ओटीटी' की शुरूआत 8 अगस्त को रात 8 बजे होने जा रही है। इस शो को लेकर फैंस में काफी उत्सुकता है और सभी यह जानने के‍ लिए बेताब है कि कौन-कौन से सेलेब्स इस बार घर में धमाल मचाने वाले हैं। शो के प्रीमियर के दौरान कंटेस्टेंट की एंट्री के साथ-साथ कई सितारों की जबरदस्त परफॉरमेंस भी देखने को मिलेगी।

 
बिग बॉस ओटीटी के प्रीमियर में बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस मलाइका अरोरा भी परम सुंदरी बन कर आएंगी। वह अपनी डांस परफॉरमेंस से शो के प्रीमियर में चार चांद लगाएंगी। हाल ही में बिग बॉस का एक नया प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें मलाइका अरोरा नजर आ रही हैं।
 
इस प्रोमो वीडियो में मलाइका अरोरा फिल्म मिमी के गाने 'परम सुंदरी' पर डांस करती नजर आ रही हैं। मलाइका की परफॉरमेंस देखने के बाद फैंस की बेताबी और भी बढ़ गई है। 
 
मलाइका के अलावा शो में नेटफ्लिक्स के शो इंडियन मैचमेकिंग की सीमा आंटी उर्फ मैचमेकर सीमा तपारिया भी एंट्री लेने जा रही हैं। सीमा तपारिया बिग बॉस की खास मेहमान हैं। वह शो में क्या नया लाती हैं यह देखना दिलचस्प होगा। 'बिग बॉस ओटीटी' को करण जौहर होस्ट करते नजर आएंगे।
 
बिग बॉस ओटीटी काफी बोल्ड होने वाला है। यह शो हर संडे वूट एप पर 8 बजे टेलिकास्ट किया जाएगा। वहीं सोमवार से शनिवार इसकी टाइमिग शाम के 7 बजे रहेगी। अगर 'बिग बॉस ओटीटी' को 24 घंटे देखना है यानी 24x7 फीड देखनी है तो फिर उसके लिए सब्सक्रिप्शन की जरूरत होगी। इसके अलावा शो के करंट एपिसोड को देखने के भी सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। 
 
ये भी पढ़ें
बॉडी शेमिंग का शिकार हुई थीं बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट नेहा भसीन, बोलीं- पेट को टीवी पर सर्कल करके दिखाया