शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. alia bhatt performing yoga ardha matsyendrasana pose photo viral
Written By
Last Modified: रविवार, 8 अगस्त 2021 (13:47 IST)

अर्धमत्स्येंद्रासन मुद्रा में योग करती नजर आईं आलिया भट्ट, तस्वीर वायरल

अर्धमत्स्येंद्रासन मुद्रा में योग करती नजर आईं आलिया भट्ट, तस्वीर वायरल - alia bhatt performing yoga ardha matsyendrasana pose photo viral
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह फैंस के साथ अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में आलिया ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह योग करती नजर आ रही हैं। 

 
तस्वीर में आलिया भट्ट पीच टॉप और पिंक जैगिंग में नजर आ रही हैं। जिस मुद्रा में एक्ट्रेस योग कर रही हैं उसे अर्धअर्धमत्स्येंद्रासन मुद्रा कहते हैं। 
 
इस तस्वीर को शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा, 'ट्विस्ट एंड ग्लो।' एक्ट्रेस की इस तस्वीर को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर कमेंट कर रहे हैं।
 
बता दें कि आलिया भट्ट अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी फिटनेस के लिए भी खूब जानी जाती है। आलिया हर रोज वर्कआउट करती हैं और खुद को फिट रखती हैं। कार्डियो, वेट ट्रेनिंग, योगा और डांस आलिया भट्ट के वर्कआउट रुटीन का हिस्सा है।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट ने बीते दिनों संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग खत्म की है। इन दिनों वह अपने प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म 'डॉर्लिंग्स' की शूटिंग में बिजी है। आलिया भट्ट फिल्म आरआरआर और ब्रह्मास्त्र में भी नजर आने वाली हैं।
ये भी पढ़ें
'भाग मिल्खा भाग' के लिए सोनम कपूर ने ली थी इतनी फीस