बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. akshay kumar touches kapil sharma leg for his film bell bottom photo viral
Written By
Last Updated : रविवार, 8 अगस्त 2021 (10:36 IST)

'बेल बॉटम' की सफलता के लिए अक्षय कुमार ने लिया कपिल शर्मा से आशीर्वाद, तस्वीर वायरल

Akshay Kumar
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो 'द कपिल शर्मा' शो दर्शकों को हंसाने के लिए जल्द लौट रहा है। इस शो के पहले एपिसोड की शूटिंग भी हो चुकी है। अभी तक शो की ऑन-एयर डेट कन्फर्म नहीं की गई है लेकिन खबरों की मानें तो शो 21 अगस्त को टेलीकास्ट किया जाएगा। 

 
वही इस शो में पहले गेस्ट बनकर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार पहुंचेगे। वह कपिल के शो में अपनी फिल्म 'बेल बॉटम' का प्रमोशन करते नजर आएंगे। हाल ही में कपिल शर्मा ने अक्षय कुमार संग एक तस्वीर शेयर की है। 
 
तस्वीर में अक्षय कुमार, कपिल शर्मा के पैर छूते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कपिल ने लिखा, सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता श्री अक्षय कुमार अपनी नई फिल्म 'बेल बॉटम' के लिए आशीर्वाद लेते हुए।
 
बता दें कि अक्षय कुमार कई बार कपिल शर्मा के शो में नजर आ चुके हैं। आखिरी बार वो फिल्म 'लक्ष्मी' के प्रमोशन के लिए आए थे। 
 
अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करें उनके पास कई फिल्मों की लाइन लगी हुई है। उनकी फिल्म 'बेल बॉटम' 19 अगस्त को सिनेमाघर में रिलीज होगी। इसके अलावा अक्षय रक्षा बंधन, बच्चन पांडे, पृथ्वीराज, अतरंगी रे और राम सेतु में नजर आएंगे। 
 
ये भी पढ़ें
ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रहे करण जौहर, शुरू होने जा रहा 'बिग बॉस ओटीटी'