रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kunal kapoor web series the empire trailer out
Written By
Last Modified: शनिवार, 7 अगस्त 2021 (18:04 IST)

कुणाल कपूर की 'द एम्पायर' का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज

Kunal Kapoor
निखिल आडवाणी की वेब सीरीज 'द एम्पायर' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। इस सीरीज एक साहसिक योद्धा राजा की कहानी है। सीरीज में योद्धा का किरदार कुणाल कपूर निभा रहे हैं। वही इस सीरीज से दृष्टि धामी भी डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं।

 
बीते दिनों इस सीरीज से सभी कलाकारों के फर्स्ट लुक सामने आया था। अब 'द एम्पायर' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में सीरीज की पूरी स्टाकास्ट नजर आ रही है। ट्रेलर में कई शानदार डायलॉग सुनने को मिल रहे हैं। यह ट्रेलर रिलीज होते ही इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
 
2 मिनट 37 सेकंड के ट्रेलर में रोंगते खड़े कर देने वाले कई ऐसे सीन हैं। ट्रेलर की शुरुआत में सुनाई देता है, 'जिंदगी मौत से कितना भी लड़ ले जीत तो आखिर मौत की होती है... हम जहीरुद्दीन मोहम्मद बाबर चौहद साल की उम्र से मौत को धोखा देते आ रहे हैं लेकिन अब यहां से आगे कहां...। 
 
'द एंपायर' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 27 अगस्त को रिलीज होने वाली है। इस सीरीज में कुणाल कपूर और दृष्टि धामी के अलावा शबाना आजमी, डिनो मोरिया, आदित्य सील, सहर बंबा और राहुल देव जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
 
ये भी पढ़ें
गब्बरसिंह पर ऐसा निबंध कि हंसते हंसते आंखों से आंसू निकल जाएंगे