मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 15 ott contestant neha bhasin victim of body shaming
Written By
Last Modified: रविवार, 8 अगस्त 2021 (17:59 IST)

बॉडी शेमिंग का शिकार हुई थीं बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट नेहा भसीन, बोलीं- पेट को टीवी पर सर्कल करके दिखाया

बॉडी शेमिंग का शिकार हुई थीं बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट नेहा भसीन, बोलीं-  पेट को टीवी पर सर्कल करके दिखाया - bigg boss 15 ott contestant neha bhasin victim of body shaming
पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' का प्रीमियर 8 अगस्त को रात 8 बजे होने वाला है। इस शो को करण जौहर होस्ट करते नजर आएंगे। सिंगर नेहा भसीन इस शो की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट बनी हैं। नेहा भसीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अक्सर हॉट एंड बोल्ड तस्वीरें शेयर करती है।

 
नेहा भसीन कई बार बॉडी शेमिंग पर बोल चुकी हैं। हाल ही में एक बार फिर उन्होंने इस पर बात की है। एक इंटरव्यू के दौरान नेहा ने कहा कि उन्हें पहले मोटी कहा जाता था और उनके पेट को टीवी पर सर्कल करके दिखाया जाता था। 
 
नेहा भसीन ने कहा, मेरे पेट को सर्कल कर के टीवी पर दिखाया गया और मुझे बताया गया था कि मेरा वीडियो इसलिए रिलीज नहीं होगा क्योंकि मैं मोटी हूं। और यह तब की बात है जब मैं 49 किलो की थी। जब मैंने घर छोड़ा तब मैं एक सामान्य बच्ची थी, जिसे न तो कोई दिक्कत थी और न ही किसी तरह की असुरक्षा की भावना।
 
नेहा ने कहा वह घटना पहली नहीं थी। ऐसे लाखों उदाहरण हैं और मैं उन पर एक किताब लिख सकती हूं। आज, मैं बड़ी हो गई हूं, लेकिन यहां 18-19 साल के बच्चे आते हैं, सपने लेकर आते हैं कि सब अच्छा होगा। उन्हें पता होना चाहिए कि अच्छी चीजें होंगी, लेकिन बुरी चीजें भी होंगी। 
 
बता दें कि नेहा भसीन ने जग घूमेया, धुनकी लागे और चाश्नी जैसे कई सुपरहिट गानों को अपनी आवाज दी है। नेहा भसीन ने 9 साल की उम्र में पहला सिंगिंग अवॉर्ड जीता था। नेहा ने साल 2016 में म्यूजिक कंपोजर समीर उद्दीन से शादी की है। 
 
ये भी पढ़ें
लारा दत्ता ने बताया कब होगी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी