शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. 8 years of chennai express deepika padukone
Written By
Last Modified: रविवार, 8 अगस्त 2021 (16:46 IST)

'चेन्नई एक्सप्रेस' को 8 साल पूरे, फिल्म से दीपिका पादुकोण को मिला था नंबर 1 एक्ट्रेस का ताज

'चेन्नई एक्सप्रेस' को 8 साल पूरे, फिल्म से दीपिका पादुकोण को मिला था नंबर 1 एक्ट्रेस का ताज - 8 years of chennai express deepika padukone
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की सुपरहिट फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' को रिलीज हुए 8 साल पूरे हो गए है। इस फिल्म में मीनाम्मा के रूप में अपने शानदार प्रदर्शन से दीपिका ने दर्शकों और क्रिटिक्स को चौंका दिया था।

 
दीपिका ने न केवल अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ एक अभिनेत्री के रूप में अपनी योग्यता साबित की और इस किरदार को सिनेमा के इतिहास में सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले किरदारों में से एक बना दिया, बल्कि इस फिल्म के साथ इंडस्ट्री में नंबर 1 अभिनेत्री होने पर उन्हें 'बॉलीवुड की क्वीन' का ताज भी पहनाया गया।
 
इस तरह, दीपिका पादुकोण इस इंडस्ट्री पर पिछले 8 वर्षों से राज कर रहीं हैं, जो अभी भी जारी है और आने वाले भविष्य में भी बदलता नहीं दिख रहा है। इसका श्रेय दीपिका को जाता है जिनके पास वर्तमान में कई सर्वश्रेष्ठ फिल्मों के लाइन अप हैं।
 
अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' से कुछ तस्वीरें शेयर की है। फिल्मों की एक दिलचस्प लाइन के साथ, उनके पास प्रभास के साथ नाग अश्विन की अगली, द इंटर्न रीमेक, महाभारत, '83 और फाइटर के अलावा पठान और शकुन बत्रा की अगली फिल्म है।
 
ये भी पढ़ें
बिग बॉस ओटीटी : 'परम सुंदरी' बनकर पहुंचेंगी मलाइका अरोरा, डांस का लगाएंगी तड़का