शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. 18 years of koi mil gaya hrithik roshan post
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 अगस्त 2021 (12:56 IST)

'कोई मिल गया' को पूरे हुए 18 साल, रितिक रोशन बोले- मेरे जीवन को खुशियों और जादू से भर दिया

'कोई मिल गया' को पूरे हुए 18 साल, रितिक रोशन बोले- मेरे जीवन को खुशियों और जादू से भर दिया - 18 years of koi mil gaya hrithik roshan post
बॉलीवुड सुपरस्टार रितिक रोशन की फिल्म 'कोई मिल गया' को रिलीज हुए 18 साल पूरे हो चुके हैं। भारतीय सिनेमा में एक नए युग की शुरुआत करने वाली अपनी तरह की पहली साइंस-फिक्शन फिल्म 'कोई मिल गया' रितिक रोशन के करियर में एक प्रमुख मोड़ साबित हुई।

 
फिल्म में अपने अद्भुत प्रदर्शन के लिए रितिक रोशन ने हर किसी से तारीफें हासिल की। दूसरे ग्रह से आए प्राणी, जादू से दोस्ती करने वाले एक लड़के का किरदार निभाकर रितिक रोशन ने उस वर्ष सभी अवॉर्ड फंक्शंस अपने नाम कर लिए और इस तरह 'कोई मिल गया' 2003 की सबसे सफल और चर्चित फिल्म बन गई।
 
दिलचस्प बात यह है कि रितिक रोशन ने 'कोई मिल गया' से पहले कई हिट फिल्में दी थीं, लेकिन इस ब्लॉकबस्टर के साथ उन्होंने ग्रीक गॉड होने के छवि को तोड़ा जो कि वो हैं और एक अभूतपूर्व कलाकार के रूप में भी खुद को साबित किया। इतना ही नहीं, अभिनेता ने न केवल अपना फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन किया, बल्कि जब रोम-कॉम और आउट-एंड-आउट एक्शन एंटरटेनर का चलन था, उस दौरान उन्होंने अपने इस किरदार को जिया।
 

रितिक रोशन की फीमेल फैन फॉलोइंग उनके डेब्यू के बाद से ही जबरदस्त रही है, जबकि, 'कोई मिल गया' के साथ, अभिनेता ने पैन इंडियन फैमिली ऑडियंस और विशेष रूप से उन बच्चों के दिलों पर कब्जा कर लिया, जिन्होंने उनके किरदार को देखा और अब वो उनके हर एक आने वाले किरदारों का बेसब्री से इंतजार करते हैं।
 
इस फिल्म की 18वीं वर्षगांठ पर, रितिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ये उसके लिए जिसने रोहित और व्यक्तिगत रूप से मेरे जीवन को खुशियों और जादू से भर दिया। जादू ने रोहित का हाथ पकड़ा, उसके जख्मों को ठीक किया और उसे चमत्कारों में विश्वास दिलाया।
 
उन्होंने लिखा, जादू महज 3 साल का था जब उसने रोहित के जीवन में प्रवेश किया। 18 साल बीत चुके हैं, वह आज 21 साल का हो गया है। कभी-कभी मैं सोचता हूं कि आज वह कैसा दिखता होगा। आप लोग क्या सोचते हैं? जन्मदिन मुबारक हो जादू।
 
बता दें कि 'कोई मिल गया' 2003 में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म के सीक्वल 'कृष' और 'कृष 3' भी आ चुके हैं। रितिक रोशन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही 'फाइटर' में नजर आएंगे। इसके अलावा रितिक विक्रम वेधा के रीमेक में भी दिखेंगे।
 
ये भी पढ़ें
शेरशाह : कैप्टन विक्रम बत्रा के किरदार में ढ़लने के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने की कड़ी मेहनत