शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rakhi sawant slams sherlyn chopra for commenting about her
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 अगस्त 2021 (15:55 IST)

राखी सावंत ने साधा शर्लिन चोपड़ा पर निशाना, बोलीं- देश की लड़कियों की इतनी चिंता थी तो...

राखी सावंत ने साधा शर्लिन चोपड़ा पर निशाना, बोलीं- देश की लड़कियों की इतनी चिंता थी तो... - rakhi sawant slams sherlyn chopra for commenting about her
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को पुलिस ने अश्लील फिल्म बनाने और एप पर अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक पुलिस कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है। बीते दिनों पुलिस ने एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा से भी पूछताछ की थी।
 
अपना बयान दर्ज कराने के बाद शर्लिन चोपड़ा ने मीडिया से भी बातचीत की। इस दौरान उन्होंने राखी सावंत को भी झाड़ दिया। शर्लिन ने कहा था कि राखी को टिप्पणी करने का कोई हक नहीं है। बता दें कि राखी, राज कुंद्रा को सपोर्ट करती नजर आई थीं। 
 
वहीं अब एक वीडियो पोस्ट कर राखी सावंत ने शर्लिन चोपड़ा पर निशाना साधा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए राखी ने लिखा, शर्लिन चोपड़ा, सबको पता है तू क्या काम करती है। 
 
वीडियो में राखी कह रही हैं, आप भी एक अच्छी डांसर बन सकती हो, एक अच्छी एक्ट्रेस बन सकती हो। आपने मेहनत क्यों नहीं की बिग बॉस में भी आपको मौका मिला था, आपने तो कोई वहां झंडे गाड़े नहीं। आपको इतना मौका दिया गया फिल्मों में, आपने तो कुछ किया नहीं। आपने पॉर्न वीडियो बनाया। कामासूत्र कर करके अचानक आप बहुत ही सती-सावित्री बन गई है और मेरे बारे में जजमेंट कर रही है। 
 
राखी ने कहा, मैं भी सीता गीता मीरा नहीं हूं, मैं राखी सावंत हूं मैं वक्त आने पर टांग तोड़ती भी हूं। देश की जनता, जरा यूट्यूब पर शर्लिन चोपड़ा टाइप कीजिए...तो बहन जब देश की लड़कियों की इतनी चिंता थी तो आप इतनी न्यूड एकदम, मजाल है कि तुम्हारे शरीर पर एक कपड़ा भी दिख जाए। मेरी बहन, शर्लिन चोपड़ा आपको देश की देश की लड़कियों की इतनी चिंता थी तो आप ऐसे कदम नहीं उठातीं, हिन्दुस्तान में पॉर्न या फुल न्यूड होना बैन है।
 
एक औरत रेत सीमेंट उठाकर बिल्डिंग बनाकर मेहनत करके रोटी खाती है, एक लड़की डांस करके मेहनत करके रोटी खाती है। मुझे पता है कि तुम बहुत सीधी-सादी बनकर, साड़ी सालवार-कमीज पहनकर, तुम ऐसे ही कपड़े पहनो...इसी को कहते हैं झांसी की रानी भारतीय नारी, मैं कहती हूं तुम पुराना पेशा छोड़कर आज अच्छा इंसान बनना चाहती हो तो हम सब तुम्हारे साथ हैं। मुझे मत बोलो कि मैंने ये क्यों बोला, ये लोकतंत्र है, बोलने का बस तुमने ठेका लेकर नहीं रखा है कि बस तुम बोलोगी।
 
बता दें कि शर्लिन चोपड़ा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था ‍कि मैं राज कुंद्रा को अपना मेंटर मानती थीं। लेकिन उन्होंने मुझे गुमराह किया है और अश्लील वीडियो बनवाएं। राज कुंद्रा ने विश्वास दिलवाया कि न्यूड और पोर्न आज के दौर में आम चीजें हैं। शुरू में मैंने राज कुंद्रा के लिए ग्लैमरस और सेक्सी वीडियो शूट किए जो आगे चलकर सेमी न्यूड और फिर पूरी तरह से न्यूड हो गए थे।
 
ये भी पढ़ें
'हमारी वाली गुड न्यूज' की एक्ट्रेस के सिर पर गिरा मेटल रॉड, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती