शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. hamari wali good news actress srishti jain hospitalised after suffering head injury
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 अगस्त 2021 (16:15 IST)

'हमारी वाली गुड न्यूज' की एक्ट्रेस के सिर पर गिरा मेटल रॉड, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती

'हमारी वाली गुड न्यूज' की एक्ट्रेस के सिर पर गिरा मेटल रॉड, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती - hamari wali good news actress srishti jain hospitalised after suffering head injury
टीवी शो 'हमारी वाली गुड न्यूज' के शूटिंग सेट से एक बुरी खबर सामने आई है। खबरों के दौरान शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस सृष्टि जैन के सिर पर मेटल रॉड से चोट लग गई। इसके बाद उन्हें पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
 
खबरों के अनुसार सृष्टि ने बताया यह एक्सीडेंट तब हुआ, जब एक तकनीशियन लाइट हटा रहा था। फिलहाल एक्ट्रेस को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वह घर पर आराम कर रही हैं।
 
एक इंटरव्यू के दौरान सृष्टि जैन ने बताया कि मुझे ज्यादा चोट आई है। मेरे सिर से एक जोरदार चीज टकराई थी। मैं अपना सीन शूट करने के बाद उस जगह से दूर जा रही थी। मुझे बताए बिना तकनीशियन ने लाइट के फ्रेम हटाने शुरू कर दिए। फ्रेम को हटाते समय एक मेटल रॉड मेरे सिर पर आकर लगी और मैं वहीं गिर गई।
 
खबरों के अनसार सृष्टि ने कहा, मुझे लोग अस्पताल लेकर गए। मुझे इमरजेंसी वार्ड में रखा गया था, क्योंकि मेरा सिटी स्कैन होना था। शुक्र है कि जांच में कोई अंदरूनी चोट नहीं आई। अगर तकनीशियन ने मुझसे कहा होता कि वह लाइट हटा रहा है, तो मैं चली जाती और यह हादसा नहीं होता।
 
ये भी पढ़ें
सबसे बड़े फिनाले के साथ समाप्त होगा 'इंडियन आइडल 12', इतने घंटे चलेगा शो