शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. indian idol 12 finale 12 hours over 40 acts and a befitting celebration of music with over 200 songs
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 अगस्त 2021 (16:34 IST)

सबसे बड़े फिनाले के साथ समाप्त होगा 'इंडियन आइडल 12', इतने घंटे चलेगा शो

सबसे बड़े फिनाले के साथ समाप्त होगा 'इंडियन आइडल 12', इतने घंटे चलेगा शो - indian idol 12 finale 12 hours over 40 acts and a befitting celebration of music with over 200 songs
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन इस स्वतंत्रता दिवस पर इंडियन आइडल सीजन 12 के अभूतपूर्व अवतार के साथ, सबसे भव्य और सबसे बड़ा फिनाले लेकर रहा है। अपनी तरह का यह भव्य समारोह कई मामलों में पहला होगा, जिसमें 12 घंटों तक 40 से ज्यादा एक्ट्स दिखाए जाएंगे।

 
इसे धारा से हटकर संगीत के संपूर्ण समारोह के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा, जहां भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के कुछ पॉपुलर म्यूज़िक मैस्ट्रोज फाइनलिस्ट्स का हौसला बढ़ाने के लिए एक साथ आएंगे और बेहद खास अंदाज में दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। इंडियन आइडल 12 का अब तक का सबसे बड़ा फिनाले, 15 अगस्त को दोपहर 12 बजे से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर आएगा।
 
कई हफ्तों के ऑडिशंस, गाला राउंड्स और हफ्ते दर हफ्ते मनोरंजक परफॉर्मेंस से मुश्किल वक्त में भी दर्शकों का हौसला बनाए रखने के बाद इंडियन आइडल 12 को टॉप 6 फाइनलिस्ट्स मिल चुके हैं, जिनमें प्रतिभाशाली और उत्साही पवनदीप राजन, सधे हुए सुरों वाली अरुणिता कांजीलाल, भारत की बेटी और इस शो में हमेशा आगे रहने वाली सायली कांबले, अंतरराष्ट्रीय स्तर की सिंगिंग के साथ संगीत की नई लहर शण्मुखाप्रिया, परफेक्ट प्लेबैक वॉइस निहाल तौरो, और संपूर्ण एंटरटेनर मोहम्मद दानिश जैसे मंझे हुए सिंगर्स शामिल हैं।
 
जहां फिनाले के लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है, वहीं इनमें से कोई एक विजेता बनेगा और इंडियन आइडल की प्रतिष्ठित ट्रॉफी अपने नाम करेगा। तो, इन टॉप 6 फाइनलिस्ट्स में से कौन बनेगा अगला इंडियन आइडल? सितारों से सजे इस बेहद खास म्यूज़िकल मैराथन में देश भर के दर्शक, जिन्होंने इस शो और इसके कंटेस्टेंट्स को अपना बेशुमार प्यार दिया है, ना सिर्फ इस सीजन के टॉप 6 कंटेस्टेंट्स की शानदार परफॉर्मेंस देख सकते हैं, बल्कि भारत के टॉप रेटेड सिंगर्स की प्रस्तुति भी देखेंगे। 
 
इस शाम आदित्य नारायण के साथ जय भानुशाली भी को-एंकर के रूप में शामिल होंगे। इन दोनों की खास अदायगी, दर्शकों को म्यूज़िक, मस्ती और ढेर सारी हंसी-मजाक से भरपूर मनोरंजन के सफर पर ले जाएगी। इस कार्यक्रम की जोरदार शुरुआत होगी, जहां देश के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सेना के जवानों को एक दिल छू लेने वाला ट्रिब्यूट दिया जाएगा। 
 
इंडस्ट्री के बेस्ट सिंगर्स के साथ जबरदस्त जुगलबंदी करते हुए सभी टॉप 6 फाइनलिस्ट्स क्लासिकल, डिस्को, पॉप, रॉक इंडी और संगीत के बहुत-से जॉनर्स के साथ इस शाम की रौनक बढ़ाएंगे। लेकिन मेंटर्स और जजों के बिना कैसा म्यूजिक रियलिटी शो? हिमेश रेशमिया और सोनू कक्कड़ इस फिनाले के दौरान अपनी कॉन्सर्ट जैसी परफॉर्मेंस देंगे। इन 12 घंटों के दौरान इस फिनाले में संगीत की दुनिया की जानी-मानी सेलिब्रिटीज़ भी नजर आएंगी। 
 
शो में एक खास होस्ट कंटेस्टेंट्स के मूड को हल्का-फुल्का बनाते हुए दिलचस्प किस्सों से भरा एक गेम खेलेंगे। इस शो में टॉप 6 फाइनलिस्ट्स के उल्लेखनीय और भावनाओं से भरे सफर को भी करीब से दिखाया जाएगा। कुल मिलाकर इंडियन आइडल 12 के विजेता को लेकर दर्शकों का फैसला, भारत में अब तक के सबसे भव्य अंदाज में सामने आएगा। 
 
हिमेश रेशमिया ने कहा, इंडियन आइडल सीजन 12 का यह 12 घंटे का सबसे बड़ा और भव्य फिनाले, सबसे मनोरंजक तरीके से संगीत का जश्न मनाने का एक सर्वश्रेष्ठ जरिया है। बतौर जज, इस शो में मेरा अनुभव बहुत बढ़िया रहा। इस स्तर के टैलेंट और जिस तैयारी के साथ वो इस रियलिटी शो में आए हैं, उसे देखकर बड़ा गर्व होता है। टॉप 6 कंटेंस्टेंट्स के बीच चुनाव करना बहुत मुश्किल है और मैं यह देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता कि इस सीजन की ट्रॉफी अंततः कौन जीतेगा। मुझे यकीन है कि कंटेस्टेंट्स को इंडस्ट्री में ढेर सारा काम मिलेगा और भविष्य में वे सभी अपनी अलग पहचान बनाएंगे।
 
अनु मलिक ने कहा, बीते कुछ वर्षों में मैंने देखा है कि न सिर्फ इंडियन आइडल का स्तर ऊंचा हुआ है, बल्कि सीजन दर सीजन कंटेंस्टेंट्स की सिंगिंग क्वालिटी, प्रस्तुति और उनका आत्मविश्वास भी काफी बढ़ गया है। हर साल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन हमारे दिलों में भारतीय संगीत के उज्जवल भविष्य की उम्मीद जगाता है और अब मुझे इन शानदार सिंगर्स को इंडस्ट्री में फलते-फूलते देखने का इंतजार है। मुझे लगता है कि 12 घंटे का फिनाले इस शो का एक सटीक समापन होगा और मुझे भी उस पल का इंतजार है, जब मैं इसका हिस्सा बनूंगा।
 
ये भी पढ़ें
इस बीमारी से जूझ रहे हैं अभिनव शुक्ला, बोले- इस बात को मानने में लंबा समय लग गया