बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. aayush shrama will be the part of salman khans kabhi eid kabhi diwali
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 मार्च 2020 (11:04 IST)

सलमान खान संग 'कभी ईद कभी दिवाली' में नजर आएंगे आयुष शर्मा!

सलमान खान संग 'कभी ईद कभी दिवाली' में नजर आएंगे आयुष शर्मा! - aayush shrama will be the part of salman khans kabhi eid kabhi diwali
सलमान खान ने अपने जीजा आयुष शर्मा को 2018 में फिल्म 'लवयात्री' से बॉलीवुड में लॉन्च किया था। इस फिल्म के बाद से सलमान और आयुष के एक प्रोजेक्ट में साथ में स्क्रीन शेयर करने की खबरें सामने आ रही हैं। ताजा खबरों की माने तो आयुष शर्मा फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' में सलमान खान संग नजर आएंगे।

 
बताया जा रहा है कि आयुष को इस फिल्म में अहम किरदार निभाने के लिए कास्ट किया गया है। हालां‍कि उनका किरदार क्या होगा इसका खुलासा नहीं हुआ है। आयुष ने प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के साथ फिल्म की रीडिंग लेना शुरू कर दिया है। 
'कभी ईद कभी दिवाली' में भी सलमान खान पुलिसवाले का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। इसके अलावा सलमान खान के साथ आयुष एक और फिल्म को लेकर चर्चा में हैं जो कि एक गैंगस्टर ड्रामा होगी।
 
इस फिल्म को लेकर खबर है कि ये मराठी फिल्म मुल्शी पैटर्न की रीमेक है। अब देखना ये है कि आयुष शर्मा इन दो फिल्मों से क्या धमाका करते हैं। 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान इस समय ‘राधे’ फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है। इस फिल्म को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे है। इस फिल्म में दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा भी अहम किरदार में नजर आ रहे है। यह फिल्म इस साल ईद पर रिलीज़ होगी।
 
ये भी पढ़ें
क्या बंद होने जा रहा है 'मुझसे शादी करोगे' शो? पारस छाबड़ा ने कही यह बात