• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kajal raghwani film rann first look release
Written By
Last Modified: रविवार, 8 मार्च 2020 (16:45 IST)

भोजपुरी सुपरस्टार काजल राघवानी की फिल्म 'रण' का फर्स्ट लुक रिलीज

Kajal Raghwani
भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार अभिनेत्री काजल राघवानी और अभिनेता आनंद ओझा की आने वाली फिल्म रण का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है।

 
कात्‍यायन फिल्‍म्‍स क्रियेएशन (कात्‍यायन ग्रुप) के बैनर की भोजपुरी फिल्‍म ‘रण’ में आनंद ओझा का किरदार बेहद अहम है। उनकी इस फ़िल्म का निर्देशन चंद्र पंत कर रहे हैं, जिन्होंने फिल्म 'रण' की कहानी और स्क्रीनप्ले भी लिखी है। 
इस फ़िल्म के निर्माता अरूण कुमार मिश्रा और सह निर्माता ज्‍योति दिनेश पांडेय हैं। फ़िल्म में विलेन के रूप में नरेंद्र खड़का भी नज़र आए हैं। फिल्म ‘रण’ में सबकी नजर आनंद ओझा और काजल राघवानी की नई जोड़ी पर होगी। 
 
फिल्म का फर्स्ट लुक बेहद आकर्षक है। फर्स्ट लुक में आनंद ओझा और नरेंद्र खड़का की तस्वीर सामने आई है। फिल्‍म में आनंद ओझा, काजल राघवानी, मनोज टाइगर, देव सिंह, सी पी भट्ट, अयाज खान, नरेंद्र खडका, हर्षित श्रीवास्‍तव, वंदना पांडेय और दिव्यांश मुख्‍य भूमिका में हैं। यह फिल्म अप्रैल में रिलीज होगी।
 
ये भी पढ़ें
कोरोना वायरस का कहर, राधे के बाद करण की 'तख्त' और अक्षय की 'पृथ्वीराज' की शूटिंग हुई रद्द