जल्द आएगा 'बधाई हो' का सीक्वल, आयुष्मान खुराना की जगह नजर आएगा यह एक्टर!
2018 में रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की फिल्म फिल्म 'बधाई हो' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। अब इस फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है और इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है।
खबरों के अनुसार फिल्म बिल्कुल नई स्टारकास्ट और डायरेक्टर के साथ फ्लोर पर जाने को तैयार है। अमित शर्मा की जगह फिल्म को हर्षवर्धन कुलकर्णी निर्देशित करेंगे।
वहीं बताया जा रहा है कि 'बधाई हो 2' में आयुष्मान खुराना की जगह राजकुमार राव नजर आएंगे। फिल्म इस साल मई-जून से फ्लोर पर चली जाएगी।
फिल्म 'बधाई हो' को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फिल्म में कहानी से लेकर एक्टिंग तक, हर चीज की खूब तारीफ की गई थी। इसमें आयुष्मान के साथ नीना गुप्ता, सान्या मल्होत्रा और गजराज राव भी अहम किरदार में थे। वहीं, फिल्म को कई कैटेगरी में नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिले थे।