बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. paras chhabra open up on rumours of mujhse shaadi karoge off air
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 मार्च 2020 (11:41 IST)

क्या बंद होने जा रहा है 'मुझसे शादी करोगे' शो? पारस छाबड़ा ने कही यह बात

क्या बंद होने जा रहा है 'मुझसे शादी करोगे' शो? पारस छाबड़ा ने कही यह बात - paras chhabra open up on rumours of mujhse shaadi karoge off air
बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा और शहनाज गिल इन दिनों 'मुझसे शादी करोगे' में में नजर आ रहे हैं। इस शो में पारस जहां अपने लिए दुल्हन ढूंढ रहे हैं, वहीं शहनाज अपने लिए दूल्हा ढूंढ रही हैं। कुछ दिनों से खबरें आ रही हैं कि कम टीआरपी के चलते ये शो बंद होने वाला है।

 
अब इस पूरे मामले पर शो के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा ने चुप्पी तोड़ी है। पारस ने कहा, 'नहीं... ये शो बंद नहीं हो रहा है। शो की टीआरपी आनी शुरू हो गई है। यहां तक की मेरी मां भी मुझसे कहती हैं कि अब हर कोई उन्हें जानने लगा है। शो के अंदर शहनाज और उनके भाई शहबाज दोनों अच्छा कर रहे हैं। इस शो का कॉन्सेप्ट भी अच्छा है तो ये सब खबरें गलत हैं।'
पारस ने आगे कहा, 'ये शो कहीं नहीं जाने वाला। मैं शो को लास्ट तक लेकर जाऊंगा।' बता दें, शो के ऑफएयर होने की खबरें काफी समय से आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि लगातार हो रही ट्रोलिंग और नेगेटिव रिस्पॉन्स की वजह से मुझसे शादी करोगे की समयसीमा कम कर दी जाएगी।
गौरतलब है कि मुझसे शादी करोगे में कई सितारे भी शिरकत करते हैं और शो में मौजूद कंटेस्टेंट्स को टास्क भी देते हैं। बीते दिनों 'मुझसे शादी करोगे' में गौतम गुलाटी पहुंचे थे। 
ये भी पढ़ें
Box Office : ओपनिंग वीकेंड में बागी 2 से 20 करोड़ पीछे रह गई टाइगर श्रॉफ की बागी 3