बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sunny leone daughter nisha celebrates holi with pichkari
Written By
Last Modified: रविवार, 8 मार्च 2020 (18:02 IST)

सनी लियोनी ने बेटी निशा संग सेलिब्रेट किया होली का त्यौहार, तस्वीरें हुई वायरल

सनी लियोनी ने बेटी निशा संग सेलिब्रेट किया होली का त्यौहार, तस्वीरें हुई वायरल - sunny leone daughter nisha celebrates holi with pichkari
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी अक्सर अपने परिवार के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती हैं। हाल ही में सनी लियोनी और उनकी बेटी निशा की होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें सामने आई है।

सनी लियोनी और उनकी बेटी निशा ने मुंबई में हुए पेप्पा पिग म्यूजिक फेस्टिवल में भाग लेकर महिला दिवस और होली दोनों मनाया है। वायरल हो रही तस्वीरों में निशा के हाथ में एक पिचकारी है। वहीं उनकी मां सनी उन्हें इसे ठीक से पकड़ने में मदद कर रही है। निशा एक हाथ में मां का हाथ पकड़े खुश दिख रही है। 
 
वहीं एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें सनी लियोनी बच्चों संग पिचकारी से खेलती नजर आ रही हैं। सनी तस्वीर में फ्लोरल प्रिंट फ्रॉक में खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं निशा डेनिम फ्रॉक में क्यूट दिख रही हैं।
 
सनी और उनके पति डैनियल वेबर के तीन बच्चे हैंl इसमें से बेटी निशा को उन्होंने 2017 में महाराष्ट्र के लातूर से गोद लिया था और दो जुड़वां लड़कों को उन्होंने 2018 में सरोगेसी के माध्यम से जन्म दिया था।
ये भी पढ़ें
#VMateAsliHolibaaz के लिए लड़ाई हुई तेज, भुवन बाम और आशीष चंचलानी ने अपने फैंस को वोट के लिए कहा