बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. youtuber bhuvan bam and ashish chanchalani in vmate asli holibaaz
Written By
Last Modified: रविवार, 8 मार्च 2020 (18:15 IST)

#VMateAsliHolibaaz के लिए लड़ाई हुई तेज, भुवन बाम और आशीष चंचलानी ने अपने फैंस को वोट के लिए कहा

#VMateAsliHolibaaz के लिए लड़ाई हुई तेज, भुवन बाम और आशीष चंचलानी ने अपने फैंस को वोट के लिए कहा - youtuber bhuvan bam and ashish chanchalani in vmate asli holibaaz
कौन है #VMateAsliHolibaaz? यह सवाल आजकल भारत के शीर्ष YouTubers भुवन बाम और आशीष चंचलानी के फैंस के दिलो दिमाग पर छाया हुआ है। लाखों वोट पहले ही डाले जा चुके हैं और अधिक से अधिक फैंस अपने पसंदीदा होलीबाज को वोट करने के लिए फेसबुक के माध्यम से जुड़ रहे हैं।

 
इसमें और फन जोड़ने के लिए भुवन बाम और आशीष चंचलानी ने व्यक्तिगत रूप से अपने फैंस से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह किया है। आशीष ने अपने फैंस से कहा, 'भुवन के BOMB फैंस हैं उसे जिता सकते हैं। इसलिए जल्दी जाओ और मेरे लिए वोट करो प्लीज-प्लीज-प्लीज।'
 
उधर भुवन ने भी अपने फैंस का सपोर्ट लेने के लिए फेसबुक की मदद ली। उन्होंने कहा, 'आशीष के फैंस ज्यादा ही चंचल हो रहे हैं, तुम लोग भी वोट करो और मुझे बनाओं असली होलीबाज।'
वोट देने के अलावा फैंस ने प्रतियोगिता और दोनों YouTubers के बारे में अपनी राय साझा की। आशीष के फैंस में से एक, समीद अहमद ने कहा, 'मेरा दृढ़ विश्वास है कि आशीष इस बैटल को जीतेंगे।' इसके जवाब में, भुवन की फैन भगवती त्रिवेदी ने लिखा, नो ब्रो, बी बी के खिलाफ आशीष के पास कोई चांस नहीं है। 
 
चल रहे नोक झोंक के बीच कुछ फैंस ऐसे भी हैं, जिन्हें बैटल की हार-जीत से कोई मतलब नहीं है। उन्हें तो इस बात की खुशी है कि ये दोनों फेमस YouTubers एक साथ एक मंच पर दिखाई दे रहे हैं।

फॉलोअर्स में से एक, गुरु भाई, ने इस कदम के लिए ट्रेंडिंग शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म की सराहना की, उन्होंने कहा, 'दोनों बहुत प्रतिभाशाली हैं इसलिए मुझे परवाह नहीं है कि कौन जीतेगा, लेकिन मैं VMate को धन्यवाद कहता हूं कि वो दोनों को एक साथ एक मंच पर लेकर आए।'
 
कुछ अन्य प्रशंसकों ने अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस करने के लिए मजेदार मीम्स का उपयोग किया। ऐसा ही एक मीम भुवन के प्रशंसक शिवम गुप्ता द्वारा पोस्ट किया गया। मीम में तस्वीर दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत की है, जो एक कॉल पर हैं, और पास में लिखा हुआ है, 'क्यों हीला डाला ना।'

अंतिम रिपोर्ट आने तक, भुवन बाम रेस में आगे थे। वह 83,000 से अधिक वोटों से आगे बढ़ रहे थे, जबकि आशीष 56,000 वोटों से आगे बढ़ रहे थे। हालांकि जिस तरह की फैन फॉलोइंग दोनों की है यह बैटल और भी दिलचस्प होने की उम्मीद है।
 
VMate यूजर्स के लिए होली के उत्सव को और भी मजेदार बनाने के लिए, ट्रेंडिंग शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म ने #VMateAsliHolibaaz कैंपेन के हिस्से के रूप में एक स्पेशल म्यूजिक वीडियो भी जारी किया है। इस वीडियो में बिग बॉस से प्रसिद्धि प्राप्त कर चुकीं डांसिंग सेंसेशन सपना चौधरी को दिखाया गया है।
 
ये भी पढ़ें
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मलाइका अरोरा ने शेयर किया पोस्ट, बताया- कौन होती है सबसे खुश महिला