बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. akshay kumars prithviraj and karan johars takht shoot postponed due to corona virus
Written By
Last Modified: रविवार, 8 मार्च 2020 (17:27 IST)

कोरोना वायरस का कहर, राधे के बाद करण की 'तख्त' और अक्षय की 'पृथ्वीराज' की शूटिंग हुई रद्द

Corona Virus
कोरोना वायरस का कहर देशभर में फैला चुका है। बॉलीवुड इंडस्ट्री पर भी इसका असर होने लगा है। कई फिल्मों की शूटिंग रद्द कर दी गई है। सलमान खान की फिल्म राधे के बाद अक्षय कुमार की पृथ्वीराज और अब करण जौहर की फिल्म तख्त की भी शूटिंग को रद्द कर दिया गया है।

 
रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार ने राजस्थान में अपना शूट कैंसिल कर दिया है और वह मुंबई वापस आ गए हैं। वहीं दूसरी तरफ करण जौहर की फिल्म तख्त की शूटिंग जयपुर और जैसलमेर में की जानी थी, लेकिन अभी शूट टाल दिया गया है।
 
फिल्म तख्त साल 2021 में रिलीज होगी। तख्त की शूटिंग राजस्थान के अलावा इटली में भी होनी है।

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म भूल भुलैया 2 के साथ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। फिल्म की शूटिंग राजस्थान में होने वाली थी मगर इसकी शूटिंग को लखनऊ शिफ्ट कर दिया गया है।
 
फिल्मों की शूटिंग के अलावा कोरोना वायरस का प्रभाव हालिया रिलीज फिल्मों की कमाई पर भी पड़ रहा है। बड़े शहरों में कोरोना वायरस के डर से कम लोग ही फिल्में देखने के लिए सिनेमाघरों में जा रहे हैं।
 
ये भी पढ़ें
सनी लियोनी ने बेटी निशा संग सेलिब्रेट किया होली का त्यौहार, तस्वीरें हुई वायरल