मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. 16 years old tiktok star siya kakkar committed suicide
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 जून 2020 (16:28 IST)

सुशांत सिंह राजपूत के बाद 16 साल की TikTok स्‍टार ने की खुदकुशी

सुशांत सिंह राजपूत के बाद 16 साल की TikTok स्‍टार ने की खुदकुशी - 16 years old tiktok star siya kakkar committed suicide
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए साल 2020 अच्छा नहीं है। इंडस्ट्री ने कई फेमस स्टार्स को खो दिया। इरफान खान से शुरू हुआ मौत का सिलसिला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा और एक और स्टार ने सुसाइड कर लिया।

16 साल की फेमस टिक-टॉकर सिया कक्कड़ ने गुरुवार को आत्महत्या कर ली है। सिया ने इतना कठोर कदम क्यों उठाया फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
 
खबरों के मुताबिक, आत्महत्या करने से एक रात पहले सिया ने अपने मैनेजर अर्जुन सरीन से एक गाने के सिलसिले में बात भी की थी। अर्जुन ने बताया कि बात करने के दौरान सिया ठीक थीं और वो बिल्कुल भी परेशान नहीं लग रही थीं, उन्हें भी समझ नहीं आ रहा है कि सिया ने ये कदम क्यों उठाया।
 
सिया काफी खुशमिजाज लड़की थी। वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती थी। सिया टिक टॉक स्टार तो थीं हीं साथ ही इंस्टाग्राम पर भी उनके अच्छे-खासे फॉलोअर थे। इंस्टाग्राम पर सिया के 91 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वहीं टिकटॉक पर 1.1 मिलियन फॉलोवर्स हैं।
 
ये भी पढ़ें
सोनू निगम और भूषण कुमार विवाद में नाम के बाद डिप्रेशन में मरीना कुवर, हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट!