शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sushant singh rajput wanted to spend night alone at graveyard
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 26 जून 2020 (11:26 IST)

कब्रिस्तान में अकेले एक रात बिताना चाहते थे सुशांत सिंह राजपूत

कब्रिस्तान में अकेले एक रात बिताना चाहते थे सुशांत सिंह राजपूत - sushant singh rajput wanted to spend night alone at graveyard
सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 10 दिन से अधिक हो चुका है, लेकिन उनके फैंस को अभी भी यकीन नहीं हो पा रहा है कि वे इस दुनिया में नहीं रहें। सुशांत के कई वीडियो, पोस्ट और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। फैंस उनसे जुड़ी यादों को शेयर कर रहे हैं।

 
अब सुशांत का साल 2018 का फेसबुक पोस्ट वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में उन्होंने कब्रिस्तान में अकेले रात बिताने का जिक्र किया था। बता दें कि सुशांत के कई सपने थे जिन्हें वह पूरा करना चाहते थे। कुछ सपने उन्होंने पूरे भी किए, लेकिन कुछ अधूरे रह गए। 
 
सुशांत सिंह राजपूत अकेले एक रात कब्र‍िस्‍तान में गुजारना चाहते थे। इसके पीछे वजह भी बेहद दिलचस्‍प है। सुशांत अपने डर पर काबू करने के लिए यह काम करना चाहते थे।
 
सुशांत ने 2018 में एक डरावना वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, जब मैं बुरी तरह डर जाता हूं तो मुझे बहुत अच्छा लगता है। उन्होंने यह भी लिखा था कि ये सपना मेरे बर्थडे वीक के लिए फिक्स है। 
 
वहीं सुशांत का एक इंटरव्यू वायरल भी हो रहा है जिसमें उनसे पूछा जाता है कि उन्हें सबसे ज्यादा डर किससे लगता है? इस पर बात करते हुए सुशांत ने कहते हैं, 'पता नहीं, शायद मौत से। मैं सिर्फ तीन घंटे ही सोता हूं तो उन घंटों में मुझे पता नहीं होता कि मैं कौन हूं। तो इस बारे में पता नहीं होना कि आप वास्तव में क्या हैं, ये भी काफी डरावना विचार है और शायद जब आप मरते हैं तो कुछ ऐसा ही होता है कि आपको पता नहीं होता है कि आप कौन हैं।'