गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Chitrangada Singh, Hot Photoshoot
Written By

चित्रांगदा सिंह ने क्यों कराया हॉट फोटोशूट?

चित्रांगदा सिंह ने क्यों कराया हॉट फोटोशूट? - Chitrangada Singh, Hot Photoshoot
चित्रांगदा सिंह ने हाल ही में एक मैगजीन के लिए हॉट फोटोशूट कराया है, जिसमें वे कम कपड़े पहने सेक्सी नजर आ रही हैं। चर्चा में बने रहने के लिए चित्रांगदा को यह कदम उठाना पड़ा। यह बॉलीवुड अभिनेत्रियों का पुराना फॉर्मूला है। जब फिल्म मिलना बंद हो जाती है। पार्टियों और स्टेज शो के ऑफर नहीं मिलते तो निर्माता-निर्देशक और लोगों की नजरों में बने रहने के लिए यह सब करना पड़ता है। पिछले दिनों परिणीति चोपड़ा ने यह सब किया था और अब चित्रांगदा ने भी यही रास्ता चुना।
तीन साल से फिल्म नहीं... अगले पेज पर
 

तीन साल से फिल्म नहीं 
फिल्मों में करियर की खातिर चित्रांगदा अपने पति से अलग हो गईं। उन्हें लगा कि वे अब ज्यादा आजादी से फिल्मों में काम कर सकेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 2013 में आई 'आई मी और मैं' में उनका लंबा रोल था। इसके बाद से उन्हें लीड रोल वाली फिल्म नहीं मिली। 'गब्बर इज़ बैक' (2015) में आइटम सांग करना उन्होंने इसलिए मंजूर किया ताकि नजरों में बनी रहे, परंतु ऐसा नहीं हो सका। ऐसा लग रहा है कि चित्रांगदा को निर्माता-निर्देशक भूला ही बैठे हैं। 
की थी जोरदार शुरुआत... अगले पेज पर

 
 

जोरदार शुरुआत 
हजारों ख्वाहिशें ऐसी (2005) से चित्रांगदा ने अपना फिल्मी करियर शुरू किया था और उनमें बतौर अभिनेत्री अपार संभावना सभी को नजर आई, लेकिन इसके बाद चित्रांगदा का करियर खास आकार नहीं ले पाया। न वे कंटेंड बेस्ड फिल्मों में अपने पैर जमा पाई और न ही कमर्शियल फिल्मों में। 'देसी बॉयज़' जैसी बड़े बजट की फिल्म भी उनके करियर को उछाल नहीं ले पाई।
उम्र भी पक्ष में नहीं... अगले पेज पर
 

उम्र भी पक्ष में नहीं 
चित्रांगदा उस समय शादीशुदा थीं। फिल्म और गृहस्थी में उलझने के कारण वे करियर पर पूरी तरह से ध्यान नहीं दे पा रही थी। आखिरकार वे पति से अलग हुईं, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। नए सिरे से करियर जमाना उनके लिए मुश्किल हो रहा है। कई नई एक्ट्रेस आ गई हैं और बॉलीवुड निर्माता चित्रांगदा के बजाय उन एक्ट्रेसेस को प्राथमिकता दे रहे हैं। उम्र भी चित्रांगदा के पक्ष में नहीं है। लगभग चालीस के वे होने आई हैं।
ये भी पढ़ें
उड़ता पंजाब : 17 को रिलीज नहीं हुई तो करोड़ों का नुकसान