बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Akshay Kumar Movie Ram Setu Latest Updates
Written By
Last Updated : शनिवार, 29 मई 2021 (12:18 IST)

अक्षय कुमार की राम सेतु को लेकर लेटेस्ट अपडेट्स, दो कलाकार और जुड़े जून से शुरू होगी शूटिंग

अक्षय कुमार की राम सेतु को लेकर लेटेस्ट अपडेट्स, दो कलाकार और जुड़े जून से शुरू होगी शूटिंग | Akshay Kumar Movie Ram Setu Latest Updates
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) तेजी से काम करते हैं और कोविड 19 (Covid 19) के दौर में भी उनकी स्पीड में कोई फर्क नहीं पड़ा। फिल्म ‘राम सेतु’ (Ram Setu) की शूटिंग के दौरान खिलाड़ी खुद इस बीमारी की चपेट में आ गया। अस्पताल में भर्ती भी होना पड़ा। इसके बाद घर पर उन्होंने आराम किया और अब पूरी तरह फिट हैं। एक बार फिर अक्षय कुमार कैमरे के सामने आने के ‍लिए बेताब हैं और खबर है कि इस मूवी की शूटिंग 20 जून से शुरू हो सकती है। फिलहाल शूटिंग मुंबई में होगी और इसके बाद श्रीलंका में एक लंबा शेड्यूल होगा। 


 
किसका क्या है रोल? 
अक्षय कुमार इस मूवी में आर्कियोलॉजिस्ट के रोल में दिखाई देंगे। अपने करियर में पहली बार वे इस तरह की भूमिका निभा रहे हैं। नुसरत भरूचा और जैकलीन फर्नांडिस के रूप में दो हीरोइनें भी इस मूवी में हैं। नुसरत फिल्म में अक्षय की पत्नी के रोल में हैं जबकि जैकलीन को अक्षय की ऑर्कियोलॉजिकल टीम का सदस्य बनाया गया है। 


 
अंडरवॉटर सीक्वेंस
इस फिल्म में कुछ अंडरवॉटर सीक्वेंस भी होंगे जिसके‍ लिए फिल्म के कई कलाकारों को पानी के अंदर भी शूटिंग करना होगी। इसके लिए सभी कलाकार को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। फिलहाल सभी कलाकार और क्रू मेंबर्स लगातार बात कर रहे हैं और सीन को कैसे बेहतर बनाया जाए इस पर भी लगातार डिस्कशन चल रहा है। 
 
दो दिग्गज कलाकार दक्षिण के 
फिल्म से दक्षिण भारतीय सिनेमा के दो बड़े कलाकार, नासेर और सत्यदेव, को भी जोड़ा गया है। नासेर और अक्षय इसके पहले ‘राउडी राठौर’ में साथ अभिनय कर चुके हैं जबकि सत्यदेव के साथ अक्षय पहली बार काम करेंगे। इन दोनों कलाकारों का फिल्म में क्या रोल होगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। 
 
रिलीज प्लान 
जून से फिल्म का काम तेजी से होगा। शूटिंग के बाद पोस्ट प्रोडक्शन का काम लंबे समय तक चलेगा और 2022 की दिवाली पर फिल्म को रिलीज करने का प्लान है। 
ये भी पढ़ें
टाइगर श्रॉफ की 'हीरोपंती 2' में नजर आएंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, निभाएंगे यह किरदार!