बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nawazuddin siddiqui to play villain role in tiger shroff heropanti 2
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 मई 2021 (12:58 IST)

टाइगर श्रॉफ की 'हीरोपंती 2' में नजर आएंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, निभाएंगे यह किरदार!

टाइगर श्रॉफ की 'हीरोपंती 2' में नजर आएंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, निभाएंगे यह किरदार! - nawazuddin siddiqui to play villain role in tiger shroff heropanti 2
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने साल 2014 में फिल्म 'हीरोपंती' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। अब टाइगर इस फिल्म के सीक्वल 'हीरोपंती 2' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में टाइगर के साथ तारा सुतारिया नजर आने वाली हैं। 
 
वहीं अब फिल्म में एक और एक्टर की एंट्री होने जा रही है। खबरों के अनुसार इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आएंगे। वह फिल्म में विलेन का रोल निभाएंगे। खबर है कि नवाज और तारा फिल्म में भाई-बहन की भूमिका में होंगे। 
 
नवाजुद्दीन को ग्रे रोल निभाने में महारात हासिल है। ऐसे में फिल्म में नवाजुद्दीन और टाइगर श्रॉफ की भिंडत देखना मजेदार होगा। फिल्म 'मुन्ना माइकल' के बाद टाइगर श्रॉफ के साथ नवाज की यह दूसरी फिल्म होगी।
 
टाइगर ने लॉकडाउन लगने से पहले मुंबई में फिल्म के पहले शेड्यूल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा पूरा कर लिया था। वहीं नवाज के अगले शेड्यूल में शामिल होने की उम्मीद है। महाराष्ट्र में महामारी के चलते लॉकडाउन जैसी पाबंदियां हटने के बाद फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू होने की उम्मीद है।
 
ये भी पढ़ें
अल्लू सिरीश की फिल्म का दूसरा प्री-लुक पोस्टर आया सामने, अनु इमैनुएल के साथ रोमांस करते आए नजर