शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sidharth shukla not part of prabhas starrer adipurush
Written By
Last Updated : शनिवार, 29 मई 2021 (11:45 IST)

क्या प्रभास की आदिपुरुष में नजर आएंगे सिद्धार्थ शुक्ला? एक्टर ने बताई सच्चाई

Sidharth Shukla
ओम राउत के निर्देशन मे बनने वाली फिल्म 'आदिपुरुष' अपनी घोषणा के वक्त से ही सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार प्रभास राम के किरदार में और सैफ अली खान रावण के किरदार में नजर आने वाले हैं। वहीं फिल्म में कृति सेनन और सनी सिंह भी नजर आने वाले हैं। 

 
बीते दिनों खबर आई थी कि 'आदिपुरुष' में सिद्धार्थ शुक्ला भी नजर आ सकते हैं। वह फिल्म में रावण के बेटे मेघनाथ का किरदार निभाएंगे। बताया रहा था कि आदिपुरुष की टीम ने एक फोन कॉल पर सिद्धार्थ को फिल्म की कहानी सुनाई, जिससे वह काफी इम्प्रेस हुए। 
 
वहीं अब सिद्धार्थ शुक्ला ने इन खबरों की सच्चाई बताई है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, सच कहूं तो, इस तरह का कोई किरदार अभी मेरे पास नहीं आया है। इसलिए मुझे नहीं पता कि इसमें कुछ भी सच्चाई है या नहीं। मेरे लिए, मुझे कुछ नहीं पता क्योंकि मेरे पास आया ही नहीं है।
 
बता दें कि बिग बॉस जीतने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला की जबरदस्त फैन फॉलोइंग बढ़ी है। वह जल्द ही वेब सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3 से डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। 
 
फिल्म आदिपुरुष की शूटिंग इसी साल शुरू हुई थी। हालांकि कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण शूटिंग अभी रुकी हुई है। आदिपुरुष एक मेगा बजट फिल्म है। फिल्म का बजट 350 करोड़ से 400 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। यह फिल्म हिन्दी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी।
 
ये भी पढ़ें
ग्रामीणों ने रुकवाई मनोज बाजपेयी की फिल्म की शूटिंग, बताई यह वजह