गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sajid nadiadwala to conduct vaccination drive for crews
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 मई 2021 (09:52 IST)

अपनी आगामी फिल्मों के स्टाफ की सुरक्षा को लेकर साजिद नाडियाडवाला चिंतित, सभी को लगवाएंगे कोरोना वैक्सीन

अपनी आगामी फिल्मों के स्टाफ की सुरक्षा को लेकर साजिद नाडियाडवाला चिंतित, सभी को लगवाएंगे कोरोना वैक्सीन - sajid nadiadwala to conduct vaccination drive for crews
देश में कोरोनावायरस की दूसरी लहर का कहर धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। वहीं इस महामारी से बचने के लिए वैक्सीनेशन का काम तेजी से जारी है। वहीं मनोरंजन जगत से जुड़े लोग वैक्सीन लगवाने के लिए काफी जागरूक नजर आ रहे हैं। 
 
बीते दिनों यशराज फिल्म्स ने FWICE के 30,000 रजिस्टर्ड वर्कर्स के लिए कोविड-19 वैक्सीन मुहैया कराने के लिए सरकार को पत्र लिखा था। जिसका पूरा खर्चा यशराज फिल्म्स उठाएगी।
 
वहीं अब निर्माता-निर्देशक साजिद नाडियाडवाला ने भी एक बड़ा फैसला लिया है। साजिद नाडियाडवाला अपने प्रोडक्शन हाउस से जुड़े कास्ट और क्रू को कोरोना वैक्सीन लगवाएंगे। 
 
खबरों के अनुसार साजिद नाडियाडवाला अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही फिल्म हीरोपंती, बच्चन पांडे, तड़प और कभी ईद कभी दीवाली की कास्ट और क्रू को कोरोना की वैक्सीन लगवाएंगे। वह अपने ऑफिस के स्टाफ मेंबर्स और उनके परिवार को भी वैक्सीन लगवाएंगे।
 
बताया जा रहा है कि करीब 500 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगेगी 31 मई से वैक्सीनेशन की इस प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। निर्माता इन आगामी फिल्मों के विभिन्न आयामों पर काम करने वाले क्रू सदस्यों की सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहते हैं।
 
ये भी पढ़ें
ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर अगर ज्वेलरी डिजाइनर नहीं होतीं तो करतीं यह काम