बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. villagers stop manoj bajpayee film shooting due to covid
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 मई 2021 (12:02 IST)

ग्रामीणों ने रुकवाई मनोज बाजपेयी की फिल्म की शूटिंग, बताई यह वजह

ग्रामीणों ने रुकवाई मनोज बाजपेयी की फिल्म की शूटिंग, बताई यह वजह | villagers stop manoj bajpayee film shooting due to covid
बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' की वजह से चर्चा मेंबने हुए हैं। इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं ट्रेलर रिलीज के बाद यह फिल्म विवादों में भी फंस गई है। 

 
इस सीरीज का तमिलियन्स कीतरफ से सीरीज को लेकर विरोध जताया जा रहा हैं। लोगों का मानना हैं कि, इस सीरीज़ में एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी को एक आंतकवादी दिखाया गया हैं और पाक के आंतकी संगठन के साथ संबंध दिखाए जाने पर भी उन्हें बेहद आपत्ति है।
 
वहीं अब खबर आ रही है मनोज बाजपेयी की एक और फिल्म की शूटिंग को ग्रामिणों के विरोध का सामना करना पड़ा है। दरअसल, देश इस समय कोरोना महामारी का सामना कर रहा है। ऐसे में उत्तराखंड के एक गांव में मनोज बाजपेयी की फिल्म शूटिंग का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया।
 
मनोज बाजपेयी जल्द ही नैनीताल के रामगढ़ ब्लॉक के सोनापानी गावं में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले थे। इस पर गांव के लोगों ने आपत्ति जताते हुए शूटिंग को रुकवा दिया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कोरोना संकट के दौर में शूटिंग करना कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन है।
 
लोगों का कहना है कि अगर यहां पर शूटिंग होती है तो काफी भीड़ जमा होगी और गांव में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा। उनका कहना है कि बहुत मुश्किल से वह कोरोना के संकट से बाहर आ रहे हैं, ऐसे में वह नहीं चाहते हैं कि किसी की भी लापरवाही के कारण उनके गांव में फिर से यह महामारी पैर फैलाए।
 
शूटिंग के चलते क्रू मेंबर बुधवार को ही यहां पहुंचे थे। क्रू मेंबर्स ने यहां सेट लगाने का काम शुरू किया था। शूटिंग सेट सोनापानी के पास ही जंगल में लगाया जा रहा था। लेकिन जब ग्रामीणों ने विरोध किया तो इस काम को रोक दिया गया।
 
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार की राम सेतु को लेकर लेटेस्ट अपडेट्स, दो कलाकार और जुड़े जून से शुरू होगी शूटिंग