शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Amitabh Bachchan, Sooryavansham, Set Max, Hira Thakur
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 21 मई 2021 (11:16 IST)

अमिताभ बच्चन की सूर्यवंशम के 22 साल... 78 साल और देखनी पड़ेगी

अमिताभ बच्चन की सूर्यवंशम के 22 साल... 78 साल और देखनी पड़ेगी - Amitabh Bachchan, Sooryavansham, Set Max, Hira Thakur
अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सूर्यवंशम' को 21 मई 2021 को रिलीज हुए 22 वर्ष हो गए हैं। यह फिल्म जब रिलीज हुई थी तो बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी, लेकिन टीवी पर इसे इतनी बार दिखा ‍दिया गया कि लोग हैरत में पड़ गए और सोशल मीडिया पर अभी भी इसको लेकर मजाक चलते रहते हैं। अभी भी यह ‍फिल्म सेट मैक्स पर कुछ-कुछ दिनों  के अंतराल पर देखने को मिलती है। हजारों बार इसे ‍दिखाया जा चुका है और शायद ही टेलीविजन के इतिहास में किसी फिल्म का इतनी बार प्रसारण हुआ हो।

वैसे फिल्म में लीड रोल निभाने वाले महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर कह चुके हैं कि यह फिल्म जबरन थोपी नहीं जाती बल्कि इसकी टीआरपी अच्छी आती है इसलिए दिखाई जाती है। अपनी बात को वजनदार बनाने के लिए वे कुछ रिपोर्ट्स को ट्वीट भी कर चुके हैं।  रिपोर्ट में इन बातों का उल्लेख भी है कि भारत के ग्रामीण क्षेत्र में जिन फिल्मों का प्रसारण हुआ है उसमें सबसे अधिक बार 'सूर्यवंशम' को देखा गया है। इस रिपोर्ट से चकरा जाना स्वाभाविक है क्योंकि यह फिल्म हजारों बार सेट मैक्स पर दिखाई जा चुकी है।



यह फिल्म जब रिलीज हुई थी तो बतौर हीरो अमिताभ अपने करियर के अंतिम दौर में थे इसलिए फिल्म खास पसंद नहीं की गई, लेकिन टीवी पर यह इतनी बार दिखाई गई कि लोगों को संवाद रट गए। हीरा ठाकुर को घर-घर में पहचाना जाने लगा। जबरदस्त मेलोड्रामा वाली इस फिल्म में ‍बिग बी के डबल रोल हैं। उनके साथ जयासुधा, सौन्दर्या, अनुपमर खेर और कादर खान हैं।

मजेदार बात तो यह है सोनी चैनल ने इस फिल्म को सौ वर्षों के लिए खरीदा है। अभी तो 22 वर्ष ही हुए हैं। बचे हुए 78 वर्षों तक यह और दिखाई जाएगी। तैयार रहिए।
ये भी पढ़ें
लोनावला हिल स्टेशन, यहां झीलों को देखने से मन हो जाएगा रोमांचित