गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. how to remover makeup from face beauty hacks
Written By
Last Updated : शनिवार, 9 अक्टूबर 2021 (10:12 IST)

Navratri Beauty Tips : गरबा करने के बाद मेकअप हटाने के 7 सरल उपाय

Navratri Beauty Tips :  गरबा करने के बाद मेकअप हटाने के 7 सरल उपाय - how to remover makeup from face beauty hacks
तैयार हो कर गरबा करने के लिए जितनी उत्सुकता होती है उससे डबल थकान बाद में महसूस होती है। ऐसे में अक्सर आलस के कारण चेहरे से मेकअप नहीं हटाते हैं और सो जाते हैं। लेकिन मेकअप नहीं हटाने का असर अगले दिन आपके चेहरे पर साफ नजर आता है। जी हां, अगर रोम छिद्र बड़े होते हैं तो कॉस्मेटिक्स अंदर तक जाते हैं। ऐसे में आपके चेहरे पर ब्रेकआउट्स बढ़ जाते है। इसलिए सोने से पहले मेकअप हटाना जरूरी होता है। वहीं जब बहुत अधिक थक जाते हैं तो सबसे सरल उपाय खोजते हैं तो चलिए जानते हैं मेकअप हटाने के 7 सरल उपाय -

1.नारियल तेल - यह सबसे सरल उपाय है। इससे आसानी से मेकअप हट जाता है। इसके लिए आपको सिर्फ कॉटन में तेल लेना है। और स्टेप-बाय-स्टेप मेकअप को साफ करते जाना है। इससे आपका मेकअप जल्दी साफ हो जाएगा।

2.मेकअप हटाने की क्रीम - जी हां, अगर आपके पास मेकअप रिमूवर क्रीम है तो आपको अधिक परेशान नहीं होना पड़ेगा। और आसानी से कॉटन की मदद से मेकअप हट जाएगा।  

3.स्टीम ले सकते हैं - जी हां, स्टीम सबसे आसान तरीका है। इससे आपका बहुत आसानी से मेकअप हट जाएगा। एक बार स्टीम लेने के बाद आपको सिर्फ कॉटन से चेहरे को साफ करना रहेगा।

4.स्क्रब करें - चेहरे से मेकअप हटाने के बाद स्क्रब करना नहीं भूलें। दरअसल, बहुत अधिक फाउंडेशन और दूसरी कॉस्मेटिक क्रीम लगाने से आपके चेहरे पर परत जम जाती है। ऐसे में सिर्फ मेकअप हटाना काफी नहीं है। बल्कि स्क्रब करना भी जरूरी है।

5.फेस वॉश - अगर आप बहुत थक गए है तो मेकअप साफ करने के बाद एक बार फेस वॉश से जरूर चेहरा धोएं। इसके बाद हल्के हाथों से मॉइस्चराइजर क्रीम से मसाज करें। इससे आपके चेहरे की नमी बनी रहेगी। साथ ही सुबह उठने के बाद एक बार  गर्म पानी की भाप जरूर लें। उसके बाद आपक चेहरा एकदम साफ हो जाएगा।
ये भी पढ़ें
मार्क्सवादी क्रांतिकारी चे ग्वेरा के बारे में 8 बड़ी बातें