शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राम मंदिर अयोध्या
  4. ayodhya ram mandir pran pratistha news live updates 20 january
Last Updated : शनिवार, 20 जनवरी 2024 (12:33 IST)

अयोध्या में 22 जनवरी तक बाहरी लोगों की एंट्री बंद, सिर्फ पासधारी ही जा सकेंगे (Live Updates)

अयोध्या में 22 जनवरी तक बाहरी लोगों की एंट्री बंद, सिर्फ पासधारी ही जा सकेंगे (Live Updates) - ayodhya ram mandir pran pratistha news live updates 20 january
Ayodhya ram mandir news live updates : अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लेकर देशभर में लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा है। सभी शहर और गांव राम भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा समारोह से जुड़ी खास जानकारी...


12:24 PM, 20th Jan
ayodhya police
अयोध्या में 3 दिनों तक बाहरी लोगों की एंट्री बंद, सिर्फ आमंत्रित लोग जा सकेंगे। 22 जनवरी तक शहर में बाहरी व्यक्तियों की एंट्री बंद कर दी गई है। स्थानीय लोगों को पहचान पत्र दिए गए हैं।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय के आवास के बाहर एसएसबी जवान तैनात।
 

11:53 AM, 20th Jan
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीरंगम में प्रसिद्ध श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की। श्रीरंगम मंदिर को 'बोलोगा वैकुंठम' या 'पृथ्वी पर वैकुंठम' के नाम से भी जाना जाता है। इसके बाद वे रामेश्वरम में रामनाथस्वामी मंदिर में भी पूजा-अर्चना करेंगे। वह श्रीरंगम में विभिन्न विद्वानों द्वारा किए जा रहे कंब रामायण के पाठ के भी सुनेंगे।
 

10:55 AM, 20th Jan
अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए तैयारियां जारी रहने के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि वह किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए व्यापक चिकित्सकीय तैयारी और प्रतिक्रिया योजना बनाने के वास्ते उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है।
 
अयोध्या में अपनी तरह का पहला ‘आरोग्य मैत्री डिजास्टर मैनेजमेंट क्यूब’- भीष्म (स्वदेशी पोर्टेबल अस्पताल) स्थापित किया गया है जो आपदा प्रतिक्रिया और चिकित्सा सहयोग के लिए कई नवोन्मेषी उपकरणों से लैस है। इससे प्रभावी समन्वय, वास्तविक समय में निगरानी और चिकित्सा सेवाओं के प्रभावी प्रबंधन में मदद मिलेगी।

10:54 AM, 20th Jan
अनुष्ठान का 5वां दिन
श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि शनिवार को नित्य पूजन, हवन, पारायण आदि कार्य, प्रातः शर्कराधिवास, फलाधिवास, प्रासाद का 81 कलशों में स्थित विविध औषधियुक्त जल से स्नपन, प्रासाद का अधिवासन, पिण्डिका अधिवासन, पुष्पाधिवास, सायंकालिकपूजन एवं आरती होगी।
ये भी पढ़ें
UP: तेंदुए ने हमला कर खेत में मौजूद 8 वर्षीय बच्ची को मार डाला