रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राम मंदिर अयोध्या
  4. 5th day of ram mandir pran pratistha anusthan
Last Updated : शनिवार, 20 जनवरी 2024 (08:09 IST)

राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा अनुष्‍ठान का 5वां दिन, क्या-क्या होगा?

ayodhya ram mandir anusthan
Ayodhya Ram mandir pran pratistha : अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह के लिए तैयारियों जोरो से जारी है। मंदिर परिसर को फूलों से सजाया जा रहा है। प्राण प्रतिष्‍ठा से पहले अनुष्‍ठानों का दौर जारी है। जानिए अनुष्‍ठान के 5वें दिन क्या खास होगा।
 
श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि शनिवार को नित्य पूजन, हवन, पारायण आदि कार्य, प्रातः शर्कराधिवास, फलाधिवास, प्रासाद का 81 कलशों में स्थित विविध औषधियुक्त जल से स्नपन, प्रासाद का अधिवासन, पिण्डिका अधिवासन, पुष्पाधिवास, सायंकालिकपूजन एवं आरती होगी।
 
ट्रस्ट ने अपनी पोस्ट में बताया कि शुक्रवार को श्री रामजन्मभूमि स्थित श्री राम प्रतिष्ठा कार्य के अन्तर्गत अरणि से प्रकट अग्नि की नवकुण्डों में स्थापना हुई। हवन का कार्य भव्यता से हुआ। 
 
वेदपारायण, रामायणपारायण सुश्राव्य हुआ। मण्डप में राजा श्री राम‌भद्र की रचना अत्यंत आकर्षक थी। उसमें सपरिवार रामजी की स्थापना एवं पूजा हुई। सायं पूजन एवं दिव्य आरती हुई।
 
उल्लेखनीय है कि अनुष्‍ठानों के तहत मंदिर में रामलला की मूर्ति विराजमान हो गई है। इसी मूर्ति की प्राण प्रतिष्‍ठा 22 जनवरी को होगी। कार्यक्रम के मुख्‍य यजमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे। वे भी 12 जनवरी से कड़े नियमों का पालन कर रहे हैं। वे फर्श पर सो रहे हैं, नारियल पानी पी रहे हैं, दान कर रहे हैं और अलग अलग मंदिरों में दर्शन कर रहे हैं। 
Edited by : Nrapendra Gupta