क्या प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही लीक हो गई रामलला की मूर्ति?
राम जन्मभूमि ट्रस्ट की ओर से नहीं दी गई कोई जानकारी
Ram Mandir Pran Pratistha Ceremony: अयोध्या के बहुचर्चित रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा है। इस बीच, दावा किया जा रहा है कि 22 जनवरी से पहले ही रामलला की मूर्ति का फोटो सार्वजनिक हो गया है। मीडिया और सोशल मीडिया पर 3 तरह की मूर्तियां दिखाई दे रही हैं। जबकि, मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के बाद ही सामने आनी थी। हालांकि राम जन्मभूमि ट्रस्ट की ओर से इस मूर्ति को लेकर किसी भी तरह पुष्टि नहीं की गई है।
अलग-अलग लोगों ने दावा किया जा रहा है कि यह वही मूर्ति है, जिसकी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होनी है। हालांकि गर्भगृह में रामलला की मूर्ति विराजित की गई है। उस मूर्ति की भी 2 तरह की तस्वीरें सामने आ रही हैं। एक मूर्ति में रामलला की आंखों पर पट्टी बंधी हुई दिखाई दे रही है, जबकि एक में पूरी मूर्ति ढंकी हुई है।
शिवराज ने पोस्ट की तस्वीर, लेकिन... : हालांकि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी मूर्ति का फोटो पोस्ट किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है- श्री राम चंद्र कृपालु भजमन हरण भाव भय दारुणम्। नवकंज लोचन कंज मुखकर, कंज पद कन्जारुणम्।। हालांकि उन्होंने भी यह पुष्टि नहीं की है कि यही असली मूर्ति है।
रामलला की मूर्ति की एक और तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें राम के हाथ में लकड़ी का धनुष दिखाई दे रहा है। जो मूर्ति वायरल हो रही है, उसके साथ स्वस्तिक, शंख, ओम आदि चिह्न अंकित हैं।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala