मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. New Vehicle Scrappage Policy
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 27 अगस्त 2024 (17:15 IST)

New Vehicle Scrappage Policy : आपकी पुरानी कार नहीं बेकार, नई खरीदने पर मिलेगी बंपर छूट

New Vehicle Scrappage Policy : आपकी पुरानी कार नहीं बेकार, नई खरीदने पर मिलेगी बंपर छूट - New Vehicle Scrappage Policy
New Vehicle Scrappage Policy : प्रमुख वाणिज्यिक और यात्री वाहन कंपनियों ने त्योहारों से पहले पुरानी गाड़ियों को कबाड़ में बदलने के एवज में नए वाहन खरीदने पर छूट देने की सहमति जताई है। मंगलवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान में कहा गया है कि यह पहल देश में संसाधनों के अनुकूलतम उपयोग (सर्कुलर) वाली अर्थव्यवस्था को गति देने और स्वच्छ, सुरक्षित तथा अधिक कुशल वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
 
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को 'भारत मंडपम्' में वाहन कंपनियों के शीर्ष निकाय सियाम (सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स) के प्रतिनिधिमंडल के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की।
 
बयान में कहा गया है कि बातचीत के दौरान सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री की सलाह पर सकारात्मक रूप से गौर करते हुए और वाहनों के आधुनिकीकरण तथा संसाधनों के अनुकूलतम उपयोग वाली अर्थव्यवस्था के महत्व को पहचानते हुए कई वाणिज्यिक वाहन और यात्री वाहन विनिर्माताओं ने जमा प्रमाणपत्र (स्क्रैपेज सर्टिफिकेट) के बदले सीमित अवधि के लिए छूट देने पर सहमति जताई है।
 
इसमें कहा गया है कि वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता 2 साल और यात्री वाहन विनिर्माता 1 साल के लिए छूट देने को तैयार हैं। बयान में कहा गया है कि यह छूट पुराने वाहनों को कबाड़ में तब्दील करने के लिए प्रोत्साहित करेगी। इससे सड़कों पर सुरक्षित, स्वच्छ और अधिक दक्ष वाहनों का चलना सुनिश्चित होगा। भाषा  Edited by: Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
ठाणे में नाबालिग से बार-बार बलात्कार, मई से रेप कर रहा था 28 वर्षीय आरोपी