शुक्रवार, 14 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. ज्योतिष
  4. »
  5. आज का मुहूर्त
  6. आज के मुहूर्त (01.6.2010)
Written By WD

आज के मुहूर्त (01.6.2010)

मंगलवार, 1 जून 2010

Shubh Muhoort | आज के मुहूर्त (01.6.2010)
आज आपका दिन मंगलमयी रहे यही शुभकामना है। वेबदुनिया प्रस्तुत कर रही है खास आपके लिए आज के दिन के विशिष्ट मुहूर्त। अगर आप आज वाहन खरीदने का विचार कर रहे हैं या आज कोई नया व्यापार आरंभ करने जा रहे हैं तो आज के शुभ मुहूर्त में ही कार्य करें ताकि आपके कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो सके। ज्योतिष एवं धर्म की दृष्टि से इन मुहूर्त का विशेष महत्व है। मुहूर्त और चौघड़िए के आधार पर वेबदुनिया आपके लिए प्रतिदिन के खास मुहूर्त की सौगात लेकर आई है।

प्रस्तुत है आज के मुहूर्त

WD
शुभ विक्रम संवत- 2067, शालिवाहन शक संवत- 1932, संवत्सर का नाम- शोभन, अयन- उत्तरायन, ऋतु- ग्रीष्म, मास- ज्येष्‍ठ, पक्ष- कृष्‍ण, तिथि- चतुर्थी प्रात: 07.39 पश्चात पंचमी, हिजरी सन- 1431, मु. मास- जमादिलाखर, तारीख- 17, नक्षत्र- उत्तराषाढ़ा सायं 06.37 पश्चात श्रवण, योग- ब्रह्मा दिवसपर्यंत, सूर्योदयकालीन करण- कौलव, चन्द्रमा- मकर राशि में दिवसपर्यंत रहेंगे।

दिन- उत्तम।

दिशाशूल- उत्तर दिशा में।

मुहूर्त- कार्य पूर्ण करने का मुहूर्त।

कार्य की अनुकूलता के लिए- रक्त पुष्‍प देवता को अर्पित करें।

उपयोगी ज्ञान- दाम्पत्य जीवन में परेशानी आती हो तो मूक प्राणियों की सेवा करनी चाहिए।

शुभ समय- प्रात: 06.10 से 07.39 दिन 11.06 से 01.02।

सुझाव- हो सके तो दिन 03.45 से 05.25 के मध्य शुभ कार्य न करें।