• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. वेब-वायरल
  4. pakistani anchor threats pm modi video viral
Written By

पाकिस्तानी एंकर ने पीएम मोदी को कहा, हरकतें ठीक कर लो वर्ना... (वीडियो)

pakistani
पाकिस्तानी टीवी न्यूज़ एंकर ने भारतीय पीएम मोदी को खुली चेतावनी दी है। कविता के रूप में दी गई यह चेतावनी सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हो रही है। वह महिला न्यूज़ एंकर खुले तौर पर पीएम मोदी को अपनी हरकतें सुधारने की चेतावनी दे रही है। उसका कहना है कि वर्ना पाकिस्तान को भी अपनी बात समझाना आता है। 

 
आप भी देखिए यह वीडियो जिसको लेकर सोशल मीडिया यूजर्स बट गए हैं दो ग्रुपों में। कुछ को आ रहा है जमकर गुस्सा, वहीं कुछ इसको हास्यास्पद मान रहे हैं। यह वीडियो भारत द्वारा पाकिस्तान में की गई सर्जिकल स्ट्राइक के कुछ महीनों बाद सामने आया है। इस वीडियो को देखिए और बताइए कि आपका क्या है वीडियो को लेकर विचार। 
 

video courtesy : youtube
ये भी पढ़ें
कार्टून 'डकटेल्स' आ रहा है वापस (वीडियो)