बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. वेब-वायरल
  4. cartoon ducktales coming back teaser launch video
Written By

कार्टून 'डकटेल्स' आ रहा है वापस (वीडियो)

cartoon
अगर कार्टून की बात होती है तो आपको लगता है आजकल के बच्चों ने वह मज़े नहीं लिए जो आपने लिए तो आप 'डकटेल्स' के बारे में सोच रहे हैं। बेहद धनी अंकल स्क्रूज और उनके तीन शरारती भतीजे हूई, लुई और डुई की कहानी ने आपके बचपन को भी शानदार बना दिया था।


 
 
अगर आपके कान भी इनकी कोई खबर सुनने को तरस रहे हैं तो अच्छी बात यह है कि ये वापस आ रहे हैं। जारी हो चुका है डकटेल्स रीबूट का टीज़र। आपका इंतजार खत्म। अगला साल और जमकर मनोरंजन। 2017 की गर्मियों की छुट्टियां देंगी आपको डकटेल्स का तोहफा। अंकल स्क्रूज और उनका सोना कर रहा है आपका इंतजार। देखिए शानदार वीडियो और लीजिए डकटेल्स रीबूट के टीज़र का मज़ा।  
 
ये भी पढ़ें
ट्रंप को बड़ी सफलता, विस्कॉन्सिन-पेंसिल्वेनिया में नहीं होगी पुन:मतगणना