1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. UP police in sabarmati jail to bring atiq ahmad
Written By
पुनः संशोधित: रविवार, 26 मार्च 2023 (15:06 IST)

अतीक अहमद के लिए साबरमती जेल पहुंची यूपी पुलिस, सड़क मार्ग से लाया जाएगा प्रयागराज

अहमदाबाद। प्रयागराज में हुए 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) पर शिकंजा कस दिया है। यूपी पुलिस अतीक अहमद से पूछताछ के लिए गुजरात की साबरमती जेल पहुंची और उसका मेडिकल कराया। कहा जा रहा है कि उसे जल्द ही सड़क मार्ग से उत्तर प्रदेश लाया जा सकता है। बताया जा रहा है अहमदाबाद से प्रयागराज पहुंचने में करीब 36 घंटे का समय लगेगा।
 
उमेश पाल के किडनैपिंग केस मामले में 28 मार्च को फैसला आने वाला है। दावा किया जा रहा है कि फैसले के वक्त आरोपी अतीक अहमद कोर्ट में मौजूद रहेगा।
 
बीते दिनों यूपी पुलिस ने अदालत से अतीक अहमद को वापस यूपी लाने की इजाजत मांगी थी। जबकि दूसरी ओर अतीक अहमद के परिवार के ओर से सुप्रीम कोर्ट में इस फैसले यूपी पुलिस के फैसले को चुनौती दी गई थी।
 
गौरतलब है कि गुजरात पुलिस हाल ही साबरमती जेल समेत राज्य के 17 कारागारों में यह पता लगाने के लिए छापेमारी की थी कि वहां कोई अवैध गतिविधि तो नहीं हो रही है? इस अभियान में अधिकारियों समेत करीब 1,700 पुलिसकर्मी शामिल थे। इस दौरान बैरकों से स्मार्टफोन बरामद हुए।
 
इस मामले में अतीक के बेटे असद अहमद को मुख्‍य आरोपी बनाया गया है। असद पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस को इस मामले में अतीक की पत्नी साइस्ता की भी तलाश है।
 
ये भी पढ़ें
क्या पलट जाएगी अतीक अहमद की गाड़ी? अखिलेश ने कहा- CM योगी ने मंत्रियों को बताया होगा प्लान