गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Keshav Prasad Maurya's serious allegation on Akhilesh Yadav
Written By
Last Updated : गुरुवार, 23 मार्च 2023 (15:05 IST)

केशव प्रसाद मौर्य बोले, मेरी हत्या करा सकते हैं अखिलेश यादव

केशव प्रसाद मौर्य बोले, मेरी हत्या करा सकते हैं अखिलेश यादव - Keshav Prasad Maurya's serious allegation on Akhilesh Yadav
बरेली (यूपी)। उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के मन में उनके प्रति 'जहर' भरा है और वे उनकी 'हत्या' भी करा सकते हैं। मौर्य ने गुरुवार को अपने आवास पर बातचीत में एक सवाल पर कहा कि मैं यह मानता हूं कि उनके मन के अंदर मेरे प्रति बहुत जहर भरा हुआ है।
 
उन्होंने कहा कि मैं कभी भी अखिलेश यादवजी को श्री अखिलेश यादव, पूर्व मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष के अलावा उनके प्रति कोई और शब्द प्रयोग नहीं करता। लेकिन उनकी जो भावना है, पता नहीं किन-किनसे मिलीभगत करके उनका बस चले तो मेरी हत्या करवा दें।
 
उनसे पूछा गया था कि अखिलेश यादव कहते हैं कि केशव प्रसाद मौर्य तो शूद्र हैं और वे उनके बारे में कुछ भी नहीं कहना चाहते। मौर्य ने यादव को उनकी पार्टी पर ध्यान देने की सलाह देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का 2024 के लोकसभा चुनाव में सफाया तो हो ही जाएगा लेकिन पार्टी के काम में ध्यान दें और इस प्रकार की बयानबाजी करके उन्हें अब कुछ भी हासिल नहीं होने वाला है। उनके नेतृत्व में 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा ने 100 से अधिक सीटें जीतीं थीं, जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था, लेकिन अब उनके पतन का समय आ गया है।
 
इस सवाल पर कि अखिलेश यादव का दावा है कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उन्हें जेल भेजना चाहती है, उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग भी गलत करते हैं उन्हें जेल जाना पड़ता है। उनके बारे में अभी तक तो ऐसा कुछ मेरी जानकारी में नहीं है। वे ऐसे बयान देकर सहानुभूति बटोरने के बजाय अपनी पार्टी पर ध्यान दें।(भाषा)
ये भी पढ़ें
पंजाब पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अमृतपाल सिंह का खास गोरखा बाबा गिरफ्तार