गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. akhilesh yadav said on atique ahmed car will overturn
Written By
Last Updated : रविवार, 26 मार्च 2023 (17:45 IST)

क्या पलट जाएगी अतीक अहमद की गाड़ी? अखिलेश ने कहा- CM योगी ने मंत्रियों को बताया होगा प्लान

क्या पलट जाएगी अतीक अहमद की गाड़ी? अखिलेश ने कहा- CM योगी ने मंत्रियों को बताया होगा प्लान - akhilesh yadav said on atique ahmed car will overturn
लखनऊ। उमेश पाल मर्डर केस में पूछताछ के लिए बाहुबली अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है। इसे लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। अखिलेश ने यूपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) ने अपने मंत्रियों को बता दिया होगा कि गाड़ी पलट जाएगी। अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फेंस में पत्रकार के सवाल के जवाब में यह बात कही। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का कोई प्रयास हमेशा रिकॉर्ड में रहता है। गूगल मैप और लोकेशन के जरिए गाड़ी पलटने की घटना के बारे में डाटा हासिल किया जा सकता है।

चार-पांच साल बाद भी आप गूगल से अनुरोध कर इसे प्राप्त कर सकते हैं। एक प्रकार से उन्होंने इस प्रकार के किसी भी घटना को लेकर चेतावनी दे डाली है। इसके अलावा उनके निशाने पर योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल भी रहा। सारस के साथ दोस्ती कर चर्चा में आए अमेठी जिले के निवासी आरिफ का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार को आरिफ को सारस मित्र मानकर उसका सम्मान करना चाहिए और पुरस्कार देना चाहिए था। मगर आरिफ पर शिकंजा कसा जा रहा है। अगर समाजवादी सरकार होती तो हम ऐसे नौजवान को आगे बढ़ाते।

अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर विकास के झूठे दावे और आंकड़े पेश करने का आरोप लगाते हुए सनसनीखेज दावा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि बजट भाषण में प्रदेश की विकास दर 16.9 प्रतिशत बताई गई। सरकार जो यह झूठ बोलती है, उसके लिए उसने ‘कंसलटेंट’ रखा है कि यह झूठ कैसे सच में बदला जाए। अपना एक झूठ छिपाने के लिए एक कंपनी को 200 करोड़ रुपये सरकार दे रही है। डेलॉइट कंपनी को 200 करोड़ रुपये दिए गए हैं। भाषा Edited By : Sudhir Sharma