गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Kalyugi mother kills two children with lover in UP
Written By Author हिमा अग्रवाल

अंधा प्रेम, यूपी में प्रेमी के साथ मिलकर कलयुगी मां ने 2 बच्चों की जान ली

Meerut crime news
मेरठ। प्यार में हुई अंधी हुई एक मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर ममता का गला घोंट दिया। इस कलयुगी मां ने प्रेमी के हाथों 10 साल के बेटे और 6 साल की बेटी की हत्या करवा दी और उसके बाद दोनों बच्चों का शव गंग नहर में फेंक दिया। ममता को दफन करने वाली महिला निशा के सामने पूर्व पार्षद प्रेमी बच्चों की हत्या कर रहा था, लेकिन इस निष्ठुर मां का दिल नहीं पसीजा।
 
पुलिस को महिला के प्रेमी पर संदेह हुआ तो पूर्व पार्षद प्रेमी ने खुद को सरेंडर कर दिया। पुलिस पूछताछ में निशा और उसके प्रेमी सऊद ने अपना जुर्म कबूल लिया। पुलिस दोनों बच्चों के शव को नहर में गोताखोर की मदद से तलाश रही है। फिलहाल पुलिस ने बालक के शव को बरामद कर लिया है, जबकि बच्ची के शव की तलाश जारी है।
 
मेरठ के थाना देहली गेट क्षेत्र स्थित खैरनगर स्थित गूलर वाली गली में महिला निशा बेग ने प्रेमी पूर्व पार्षद सऊद फैजी के साथ मिलकर अपने 10 साल के बेटे मेराब और छह साल की बेटी कोनेन की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद प्रेमी फैजी पीड़ित परिवार का हितैषी बनकर बच्चों को ढूंढने का नाटक करता रहा। लेकिन जब वह शक के दायरे में आया तो उसने खुद को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।
 
पूछताछ में सऊद फैजी ने बताया कि वह पिछले चार साल से निशा से प्रेम करता था, उसके प्रेम में बच्चे बाधा बन रहे थे, जिसके चलते उसने निशा के साथ मिलकर बच्चों को मार दिया। मारने के बाद इस प्रेमी युगल ने शव भोला की झाल पर गंगनहर में फेंक दिए। पुलिस ने मृतक बच्चों की मां और प्रेमी की निशानदेही पर गंगनहर में भाई-बहन के शवों की तलाश शुरू कर दी थी। शुक्रवार को गोताखोर ने दस साल के मासूम का शव गंगनहर से बरामद कर लिया है, जबकि 6 साल की मासूम का शव अभी बरामद नही हो पाया है।  
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बच्चों की मां निशा और पूर्व पार्षद सऊद फैजी के नाजायज संबंध रहे हैं, जिसके चलते दोनों बच्चों की गला घोट कर हत्या की गई। इन दोनों हत्यारों ने हत्या के बाद शव को पेटी में रखे और वैगन आर कार से सलावा की गंग नहर में फेंक दिए।
 
निशा की शादी खैरनगर में रहने वाले शाहिद वेग से हुई थी। शाहिद जूते की दुकान पर सेल्समैन है और उसकी पत्नी निशा तांत्रिक का भी काम करती है। तंत्रमंत्र के चलते उसका इलाके में दबदबा रहा है। जानकारी के मुताबिक उसके 3 बच्चों की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो चुकी है। पुलिस का मानना है कि उन 3 बच्चों की हत्या भी निशा ने ही की होगी।
 
पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए कातिल मां निशा और उसके प्रेमी सऊद फैजी समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल गोताखोर 6 साल की बच्ची कोनेन का शव गंगनहर में तलाश रही है।
 
ये भी पढ़ें
यूपी के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी पर चला सरकारी चाबुक, 21 करोड़ की संपत्ति जब्त