• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. UP Police : holiday cancled up to 4th may
Written By
Last Modified: मंगलवार, 19 अप्रैल 2022 (10:48 IST)

बड़ी खबर, यूपी में 4 मई तक पुलिसकर्मियों की छुट्‍टियां रद्द

UP Police
लखनऊ। देश के कई शहरों में सांप्रदायिक तनाव की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने 4 मई तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द करने का फैसला किया है।
 
सरकार ने पहले से छुट्टियों पर गए पुलिसकर्मियों को 24 घंटे के भीतर ड्यूटी पर लौटने के आदेश जारी किए। यह फैसला प्रदेश में कानून-व्यवस्था हर हाल में चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए किया गया है। इस संबंध में लिखित आदेश जारी कर दिए गए हैं।
 
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि आने वाले दिनों में त्योहारों के मद्देनजर पुलिस की छुट्टियां रद्द की गई हैं।
 
अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि हर एक पर्व शांति और सौहार्द के साथ सम्पन्न हो और कानून व्यवस्था न बिगड़ने पाए इसको देखते अगर कोई शरारती तत्व किसी भी प्रकार का गलत बयान जारी करता है और माहौल बिगाड़ने का प्रयास करता है तो उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
 
ये भी पढ़ें
तेज शुरुआत के बाद सेंसेक्स पर बिकवाली का जोर