गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. road accident in deoria kills 6
Written By
Last Modified: मंगलवार, 19 अप्रैल 2022 (08:30 IST)

यूपी के देवरिया में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत, 12 से अधिक घायल

Uttar Pradesh
देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के गौरीबाज़ार थाना क्षेत्र में सोमवार को एक बस और जीप के बीच आमने- सामने की टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए।
 
पुलिस ने बताया कि गौरीबाजार-रुद्रपुर मार्ग पर गौरी बाजार थानाक्षेत्र में इंदूपुर गांव के पास सोमवार रात लगभग साढ़े 10 बजे एक बस एवं जीप के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत होने पर गहरा शोक व्यक्त किया है। योगी ने ट्वीट कर मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए।
 
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सोनकर ने बताया कि कुशीनगर जिले के कोहड़ा गांव के निवासी, विवाह पूर्व होने वाले तिलक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद रात में रुद्रपुर के रैश्री गांव से वापस जा रहे थे, तभी उनकी जीप और बस के बीच टक्कर हो गई। बस गोरखपुर से रुद्रपुर जा रही थी।
 
उन्होंने बताया कि दुर्घटना में रामप्रकाश सिंह, वशिष्ठ सिंह, जोखन सिंह, अंकुर पांडेय और रामानंद मौर्य की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार एक मृतक की देर रात तक पहचान नहीं हो सकी थी।
ये भी पढ़ें
श्रीलंका के राष्ट्रपति बोले, मेरी गलतियों के कारण देश आर्थिक संकट में घिरा