भगवा यात्रा में विवाद : मुरादाबाद में लाउडस्पीकर की आवाज को लेकर दो पक्षों में नोकझोंक, अफवाह पर बाजार बंद
मुरादाबाद। हिन्दू संगठनों द्वारा रविवार को भगवा यात्रा यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा के दौरान रात्रि में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने के चलते तनाव की स्थिति बन गई।
बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद की भगवा यात्रा कोतवाली के सामने मुस्लिम गलियों के निकट लाउडस्पीकर बजाते हुए निकल रही थी, तभी वहां पर मौजूद मुस्लिम लोगों ने तेज आवाज पर आपत्ति उठाई। तेज शोर सुनकर मुस्लिम लोग गलियों से बाहर आकर विरोध करने लगे।
दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और आरोप है कि हिन्दूवादी लोग हाथों में भगवा झंडे लेकर मुस्लिम गलियों में घुस आए। आनन-फानन में अफरा-तफरी के माहौल के चलते बाजार बंद हो गया और शहर में यह बात आग की तरह फैल गई कि कुछ लोग शहर का मिजाज बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर बड़ी संख्या पुलिस बल तैनात कर दिया। मुरादाबाद एसएसपी खुद भी मौके पर पहुंच गए।
मुरादाबाद कोतवाली क्षेत्र में बजरंग दल और विहिप के कार्यकर्ता हाथों में झंडे लेकर 'जय श्रीराम' और 'हर-हर महादेव' के नारे लगा रहे थे। जैसे ही यात्रा कोतवाली के सामने से गुजर रही तो उसे लगभग 20 तक रोक कर तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने से रोजदार परेशान हो गए।
तभी मुस्लिम गली से भी धार्मिक नारे लगने लगे। पुलिस को सूचना मिली और फोर्स सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस के मुताबिक अधिकारी ने भगवा यात्रा में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बज रहे थे, जिस पर मुसलमानों ने आपत्ति उठाई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से बातचीत की और कहा कि कहीं पर पथराव और टकराव की अफवाह फैलाई जा रही है।
कोतवाली इलाके में दुकानदारों ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए बाजार बंद कर दिया। पुलिस ने पथराव और टकराव की घटना से इंकार किया। डिप्टी एसपी आशुतोष का कहना है कि पूरे भगवा यात्रा रूट पर पुलिस फोर्स तैनात था। स्थानीय लोगों ने भी किसी भी अप्रिय घटना होने से इंकार कर दिया है।
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि लाउडस्पीकर की आवाज तेज थी और नारेबाजी करते हुए हिन्दूवादी संगठन के लोगों की भीड़ देखकर लोग सहम गए। मौके पर एसएसपी हेमंत कुटियाल पहुंच गए और उन्होंने टकराव की घटना का खंडन करते हुए कहा कि मुरादाबाद के लोग किसी भी अफवाहों पर ध्यान न दें, शहर में पूरी तरह से शांति है।
हालांकि शनिवार को दिल्ली में हुए बवाल के बाद यूपी में हाईअलर्ट जारी हो गया है। पूरे प्रदेश में पुलिस सतर्क है। इसके चलते आज मुरादाबाद में मामला तूल पकड़ने से पहले काबू में आ गया।