शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. CM Yogi new guidelines for festivals in UP
Written By अवनीश कुमार
Last Modified: मंगलवार, 19 अप्रैल 2022 (10:08 IST)

यूपी में सीएम योगी का फरमान, अगर जारी किया शरारतपूर्ण बयान तो होगी सख्त से सख्त कार्रवाई

यूपी में सीएम योगी का फरमान, अगर जारी किया शरारतपूर्ण बयान तो होगी सख्त से सख्त कार्रवाई - CM Yogi new guidelines for festivals in UP
लखनऊ। अगर आप सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफार्म ऊपर बेहद एक्टिव रहते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है क्योंकि अब अगर आपने किसी भी प्रकार का शरारतपूर्ण बयान जारी किया तो आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई हो सकती है। जिसको लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कड़े दिशा निर्देश जारी किए हैं।
 
अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि हर एक पर्व शांति और सौहार्द के साथ सम्पन्न हो और कानून व्यवस्था न बिगड़ने पाए इसको देखते अगर कोई शरारती तत्व किसी भी प्रकार का गलत बयान जारी करता है और माहौल बिगाड़ने का प्रयास करता है तो उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
 
आपको बताते चलें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश की कानून-व्यवस्था की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हर एक पर्व शांति और सौहार्द के साथ सम्पन्न हो,इसके लिए स्थानीय जरूरतों के अनुसार सभी जरूरी प्रयास किए जाएं।
 
शरारतपूर्ण बयान जारी करने वालों के साथ कड़ाई से पेश आएं। माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ भी पूरी कठोरता बरती जाए। ऐसे लोगों के लिए सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं होना चाहिए।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में कई महत्वपूर्ण धार्मिक पर्व एवं त्योहार हैं। रमजान का महीना चल रहा है। ईद का त्योहार और अक्षय तृतीया एक ही दिन होना संभावित है। ऐसे में वर्तमान परिवेश को देखते हुए पुलिस को अत्यधिक संवेदनशील रहना होगा। साथ ही एडीजी से लेकर थानाध्यक्ष तक अगले 24 घंटे के भीतर अपने-अपने क्षेत्र के धर्मगुरुओं व समाज के अन्य प्रतिष्ठित जनों के साथ संवाद बनाएं।
ये भी पढ़ें
फिर बढ़ रही है कोरोना के एक्टिव मरीजों की रफ्तार, 24 घंटे में 1,247 नए मामले