गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Trader struggling with financial crisis ate poison in front of camera
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 फ़रवरी 2022 (14:01 IST)

आर्थिक तंगी से जूझ रहे व्यापारी ने फेसबुक लाइव कर कैमरे के सामने खाया जहर

आर्थिक तंगी से जूझ रहे व्यापारी ने फेसबुक लाइव कर कैमरे के सामने खाया जहर - Trader struggling with financial crisis ate poison in front of camera
लखनऊ। व्यवसाय में हुए नुकसान और सरकार की टैक्स व्यवस्था से नाराज यूपी के एक व्यापारी कैमरे के सामने फेसबुक लाइव कर खुदकुशी कर ली। पत्नी ने व्यापारी को रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक व्यापारी जहर खा चुका था। 
 
जानकारी के मुताबिक मूल रूप कासिमपुर खेड़ी गांव के ‍रहने वाले एवं वर्तमान में बागपत जिले के बड़ौत में रह रहे राजीव तोमर नामक व्यापारी ने फेसबुक लाइव कर जहर खा लिया। व्यापारी की बड़ौत में जूते की दुकान है। 
 
तोमर व्यापार में हुए नुकसान एवं सरकार की टैक्स व्यवस्था से त्रस्त होकर जहर खा लिया। इससे पहले की पत्नी उसे रोकने की कोशिश करती राजीव ने जहर खा लिया। निराशा में पत्नी ने भी बचा हुआ जहर खा लिया। बताया जा रहा है कि पत्नी की उपचार के दौरान मौत हो गई। 
 
फेसबुक लाइव में व्यापारी ने अन्य व्यापारियों से वीडियो वायरल करने की अपील भी की। फिलहाल व्यापारी की स्थिति गंभीर बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के मुताकि व्यापारी ने आसपास के दुकानदारों से काफी कर्ज ले रखा था और उसे कारोबार में नुकसान भी हुआ था। 
ये भी पढ़ें
स्त्री, हिज़ाब या शिक्षा, सबसे जरूरी क्या है?